भारत में ऑटो मोबाइल सेक्टर लगातार मंदी के दौर से गुज़र रहा है। ऑटो सेक्टर के खराब हालतों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (10 सितंबर) को इस संबंध में बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि, युवा वर्ग नई कार के लिए ईएमआई का भुगतान करने से अधिक ओला और उबर जैसी आनलाइन टैक्सी सेवा का उपयोग करना पसंद कर रहा है। इसका असर ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री पर पड़ा है। अपने इस बयान को लेकर निर्मला सीतारमण जमकर ट्रोल हो रही हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो मोबाइल सेक्टर में चल रही गिरावट के पीछे ओला और उबर जैसी आनलाइन टैक्सी सर्विस को ज़िम्मेदार ठहराया है। वित्त मंत्री ने मंगलवार को अपने बयान में कहा, ”ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री पर बीएस-6 और लोगों की सोच में आए बदलाव का असर पड़ रहा है, लोग अब गाड़ी खरीदने की बजाय ओला या उबर को तरजीह दे रहे हैं।”
Finance Minister Nirmala Sitharaman: Automobile industry is now affected by BS6 and the mindsets of millennial, who now prefer to have Ola or Uber rather than committing to buying an automobile pic.twitter.com/6KEecyopH3
— ANI (@ANI) September 10, 2019
अगस्त में लगातार दसवें महीने गाड़ियों की बिक्री नीचे गिरी है। पिछले महीने बीते 21 साल में सबसे कम कारों की बिक्री हुई। ऑटो निर्माता कंपनी सिएम (SIAM) के मुताबिक, घरेलू बाज़ार में इस महीने कारों की बिक्री में 41 फीसदी से ज़्यादा गिरावट दर्ज की गई। ऑटो मोबाइल सेक्टर में जारी इस गिरावट पर वित्त मंत्री का ऐसा बयान सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पत्रकार साक्षी जोशी ने लिखा, “आजकल ट्रैक्टर वाले भी ओला-उबर इस्तेमाल कर रहे हैं क्या?” वहीं, संजय राघव नाम के एक यूजर ने लिखा, “ओला बदनाम हुई अर्थव्यवस्था तेरे लिये।” वहीं, गोपी शाह नाम के एक यूजर ने लिखा, “अंडरगारमेंट्स इंडस्ट्री में भी मंदी छाई है मैडम, क्या लोगों ने पत्ते बांधने शुरू कर दिया है।” कांग्रेस नेता संजय झा ने ट्वीट लिखा, ”2.7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को ओला और ऊबर नीचे ला रही है। क्या कूल हैं हम”
विवेकानंद सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “मंत्री मैडम आप गलत कह रही हैं! मंदी ओला-उबर के कारण नहीं, बल्कि बड़ी आबादी के कारण आयी है। क्योंकि, लोग सड़कों पर होने वाले जाम के डर से कार खरीद ही नहीं रहे। इसलिए ऑटो सेक्टर में मंदी आयी है।”
जोकर नामक के ट्विटर हैंडल ने लिखा, ”अच्छा हुआ अरविंद केजरीवाल सरकार की फ्री मेट्रो सेवा शुरू नहीं हुई, वरना इलज़ाम उन पर लगा देते की दिल्ली में मेट्रो फ़्री हो गई है इसलिए लोग गाड़ी नहीं खरीद रहे।” इसी तरह तमाम यूजर्स निर्मला सीतारमण के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
आजकल ट्रैक्टर वाले भी Ola – Uber इस्तेमाल कर रहे हैं क्या? #JustAsking
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) September 10, 2019
Ola बदनाम हुई
Economy तेरे लिये— Sanjay Raghav ?? (@raghavsanjay) September 10, 2019
अच्छा हुआ @ArvindKejriwal सरकार की फ्री मेट्रो सेवा शुरू नहीं हुई, वरना इल्जाम उनपे लगा देते की दिल्ली में मेट्रो फ़्री हो गई है इसलिए लोग गाड़ी नहीं खरीद रहे ।
???— Joker (@Real_Joker9) September 10, 2019
A $2.7 trillion economy is being brought down by Ola and Uber.
Kya kool hai hum !
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) September 10, 2019
Probably textile industry demolished because millennial boys and girls stopped wearing underwear and started wearing only shorts. ?#NirmalaSitaraman logic ??? https://t.co/4LnW3UvJ1Y
— Bhavika Kapoor (@BhavikaKapoor5) September 11, 2019
मंत्री मैडम आप गलत कह रही हैं! मंदी ओला-उबर के कारण नहीं, बल्कि बड़ी आबादी के कारण आयी है। क्योंकि, लोग सड़कों पर होने वाले जाम के डर से कार खरीद ही नहीं रहे। इसलिए ऑटो सेक्टर में मंदी आयी है। ?#autosectorslowdown #NirmalaSitharaman https://t.co/jgMwEh1QW6
— Vivekanand Singh (@Journo_vivek) September 10, 2019
According to #NirmalaSitaraman
Millennials using Ola/Uber so auto sales decline .
But why innerwear sales decline ?#BoycottMillennials— Dr Jwala Gurunath (@DrJwalaG) September 10, 2019
वाह निर्मला सीतारमण,वित्तमंत्री आपके अर्थशास्त्र ने तो सबके होश ही उड़ा दिये मा. मंत्री जी ओला उबर देश के कितने शहरों में चलता है? जिससे वाहनों की बिक्री पर प्रभाव पड़ा है. चलिये मान भी लें आपकी बात तो ओला,उबर, से कार की ख़रीद में कमी आयेगी ट्रक की ख़रीदारी क्यों कम हो रही है??
— MD ARSHAD ALI (@MDArshadali07) September 10, 2019
सीता रमण जी देश जानता है कि रफैल से लेकर रिज़र्व बैंक के पैसे और मंदी पर बोलने के लिये मोदी जी आपको तोते की तरह इस्तेमाल करते है,आपकी बेटी भी कह चुकी है कि आपको अर्थ शास्त्र का ज्ञान नही । कुर्सी के लिये आप देश के साथ अन्याय कर रही है @PMOIndia @yadavakhilesh pic.twitter.com/l4GBrkY3o2
— Rajeev Rai (@RajeevRai) September 11, 2019
Niti Aayog: There's no unemployment problem in India because Ola and Uber are creating jobs.
Finance Minister: The auto slowdown is because millennials use Ola and Uber.
How is it that Ola and Uber are creating so many jobs but they're not buying cars? ?? https://t.co/NfMPGHfCVJ
— Rupa Subramanya (@rupasubramanya) September 10, 2019
"अंडरगारमेंट्स" इंडस्ट्री में भी मंदी छाई है मैडम, क्या लोगों ने पत्ते बांधने शुरू कर दिया है? https://t.co/JbARP4B7tv
— Gopi Shah (@gops33) September 10, 2019
What a logic madam ji #NirmalaSitaraman https://t.co/vU2wtx78CF
— HP Youth Congress (@IYCHimachal) September 10, 2019
But Ola/Uber don’t ply trucks. What will she say about it? #NirmalaSitaraman
— atanu bhuyan (@atanubhuyan) September 10, 2019