हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज 18 इंडिया’ के लाइव डिबेट शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं। न्यूज 18 इंडिया के डिबेट शो ‘आर पार’ में कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर बरसने लगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा को जहरीला सांप बताया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मुकेश शर्मा कहते दिख रहे है कि, भाजपा जहरीला सांप है जो हिंदू मुस्लिम को लड़वा कर सत्ता में आता है। कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “ये जहर चलेगा नहीं, ध्यान रखना, समाज में जहर मत फैलाइए। भाजपा जहरील सर्प है, इस देश के अंदर सांप्रदायिक दंगे कराने वाला जहरीला सर्प है भाजपा… ये सारा देश जान चुका है।”
कोंग्रेस नेता की बातों के बीच संबित पात्रा कह रहे थे, “नहीं, नहीं, कोई जहर नहीं फैला रहा मेरे भाई, मैं तो सिर्फ आग्रह कर रहा हूं।” संबित पात्रा ने मुस्कुराते हुए आगे कहा, “नहीं, नहीं, मेरे भाई, वो सर्प, जहर.. कहां है ये सब जानते हैं।”
डिबेट का ये अंश का वीडियो मुकेश शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो एंकर अमीश देवगन पर भी निशाना साधा।
बीजेपी जहरीला सांप है जो हिंदू मुस्लिम को लड़वा कर सत्ता में आता है! pic.twitter.com/jXeQCT3Y3m
— Mukesh Sharma (@MukeshSharmaMLA) September 6, 2021
एक यूजर ने लिखा, “मुकेश शर्मा जी जितना समय गोदी मीडिया के एंकर अमीश देवगन ने संबित पात्रा को दिया उसका आधा समय भी अगर आपको देते वह भी बिना रोके और टोके हुए आप बेहतरीन जवाब दे रहे थे अमीश देवगन और संबित पात्रा ने मिलकर हिंदू मुसलमान का खेल खेला शर्म आनी चाहिए देश में कब तक ज़हर फैलाओगे।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस पार्टी और देश के अधिकांश मीडिया के अपवित्र गठबंधन ने देश को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है। मीडिया कोई ना कोई सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली खबर निर्बाध चला रहा।कुछ नहीं तो तालिबान ही सही। बस मूंह फाड़े असल मुद्दे छिपे रहने चाहिए।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “शानदार मुकेश शर्मा जी, जहर घोलने वालों का क्या फन कुचला है आपने अब जरूरी हो गया है इस बड़का झूठा पार्टी के इस जहरीले स्वरूप से देश को अवगत कराना ये नासूर बन चुके हैं। जोकर पात्रा को समझ नहीं आ रहा क्या जवाब दूं।”