उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। यूपी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य में वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। चुनाव को नजदीक आते देख भाजपा, कांग्रेस, सपा समेत लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
इस बीच, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज 18 इंडिया’ पर एक शो का आयोजन किया गया, जिसका नाम था ‘आर-पार’ और इसे होस्ट कर रहे थे एंकर अमिश देवगन। इस शो में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसपर भाजपा प्रवक्ता बिफर पड़े।
शो के दौरान अनुराग भदौरिया ने भाजपा प्रवक्ता से पीएम मोदी के दादा का नाम पूछ लिया। संबित पात्रा ने इसके जवाब में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दादा जी का नाम हम नहीं जानते हैं क्योंकि उनके दादाजी कोई राजीव गांधी नहीं थे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि उनके दादाजी जवाहरलाल नेहरू नहीं थे और न ही उनके पिताजी मुलायम सिंह यादव की तरह कोई बड़े नेता थे। वह साधारण परिवार से हैं।
उन्होंने आगे कहा, अमिश देवगन के दादा का नाम क्या है। यह किसी को पता नहीं होगा क्योंकि हम सब आम घरों से आए हैं। पात्रा ने कहा कि लेकिन राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव के दादा, नाना का नाम हम सब जानते हैं क्योंकि यह लोग साधारण घरों से नहीं आए हैं, यह सब राजवंश से आए हैं।
उन्होंने कहा कि जब साधारण परिवारों से कोई निकलकर प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनता है तो यह जनता की जीत होती है। दादा-दादी महत्वपूर्ण तभी होते हैं जब शहजादे निकलते हैं।
SP प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने पूछा PM मोदी के दादा का नाम, संबित पात्रा ने दिया ये जवाब#AarPaar #UPElection2022 #UPElections @AMISHDEVGAN@sambitswaraj pic.twitter.com/6WgQc7SYe0
— News18 India (@News18India) December 20, 2021
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]