न्यूजीलैंड दूतावास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से मदद मांगी। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही न्यूजीलैंड दूतावास की तरफ से ट्वीट डिलीट कर दिया गया। दूतावास ने सफाई देते हुए कहा कि उनसे गलती से ट्वीट हो गया था। न्यूजीलैंड दूतावास के ट्वीट के बाद बीवी श्रीनिवास ने भी ऑक्सीजन सिलेंडर वहां पहुंचा दिया, जिसका एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है।
दरअसल, न्यूजीलैंड दूतावास की तरफ से रविवार सुबह एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में दूतावास ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर मदद मांगी। इस ट्वीट में दूतावास में कांग्रेस के एसओएस ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया। दूतावास ने लिखा, “क्या आप न्यूजीलैंड दूतावास में ऑक्सीजन सिलेंडर की तत्काल मदद पहुंचा सकते हैं? धन्यवाद।”
न्यूजीलैंड दूतावास के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि सरकार क्या कर रही है, जो विदेशी दूतावासों को भी विपक्षी नेताओं से मदद मांगनी पड़ रही है। विवाद होते ही न्यूजीलैंड एंबेसी ने ट्वीट डिलीट कर दिया और एक नया ट्वीट किया। नए ट्वीट में दूतावास ने लिखा, “हम ऑक्सीजन सिलेंडरों की तत्काल व्यवस्था के लिए सभी सोर्सेस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हमसे गलती हो गई, जिसके लिए हमें खेद है।”
न्यूजीलैंड दूतावास के मदद मांगने के बाद कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने ऑक्सीजन सिलेंडर भी पहुंचा दिए। इस एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Update- New Zealand high commission opened gates of the embassy and accepted cylinders.
Also, they thanked the #SOSIYC team for this quick relief as patient inside embassy was critically ill. https://t.co/BzGwj0wm0q pic.twitter.com/vu6TUhD1r8
— Srinivas B V (@srinivasiyc) May 2, 2021
इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर पर ट्वीट करके कहा, ‘एक भारतीय नागरिग के तौर पर मैं कांग्रेस के प्रयासों को धन्यवाद देता हूं। मैं हैरान हूं कि विदेशी दूतावासों को भी विपक्षी पार्टी से मदद मांगनी पड़ रही है। क्या विदेश मंत्रालय सो रहा है।
इसका जवाब देते हुए रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट लिखा, फिलीपींस दूतावास में कोरोना का कोई मामला नहीं है। आपको पता है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए यह सब कौन कर रहा है? जब लोग परेशान हैं, तो ऐसे में सिलेंडर बांटना गलत है।
Jairamji, MEA never sleeps; our people know across the world. MEA also never fakes; we know who does.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 2, 2021