महाराष्ट्र गठबंधन में तनाव की खबरों के बीच NCP प्रमुख शरद पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

0

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास आघाडी सरकार में मतभेद होने की राजनीतिक गलियारों में अटकलों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मंगलवार को मुलाकात की। बता दें कि, राज्य में शिवसेना, राकांपा,कांग्रेस की गठबंधन सरकार है।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं की यह मुलाकात उन अफवाहों के बीच हुई है कि शिवसेना अपने पुरानी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के साथ सुलह करने पर विचार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल इलाके में स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक बंगला वर्षा में हुई। ख़बरों के मुताबिक, गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और आदित्य ठाकरे भी इस बैठक में मौजूद थे।

उनकी यह मुलाकात राज्य विधानसभा के दो दिवसीय सत्र से पहले हुई है, जो पांच जुलाई से होने वाला है। शिवसेना ने मंगलवार को पार्टी के विधायकों को एक व्हिप जारी कर दो दिनों के पूरे सत्र में शामिल होने को कहा।

उल्लेखनीय है कि मराठा कोटा और अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण जैसे मुद्दों पर गठबंधन के साझेदार दलों के बीच सहमति नहीं है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने हाल में कहा था कि शिवसेना के साथ गठबंधन का एक ‘एक्सपायरी डेट’ है और अगले चुनाव में उनकी पार्टी (कांग्रेस) अकेले चुनाव लड़ेगी।

वहीं, ठाकरे ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा था कि जो लोगों की समस्याओं का हल किये बिना अकेले चुनाव लड़ने की बात करेंगे, उन्हें लोग जूतों से मारेंगे। हालांकि, पवार ने हाल में भरोसा जताया था कि महाराष्ट्र में 2019 में सत्ता में आई एमवीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और शिवसेना की सराहना करते हुए कहा था कि उस पर विश्वास किया जा सकता है।

Previous articleCCTV footage shows husband allegedly carrying techie wife’s body after murder
Next articleMandira Bedi’s husband Raj Kaushal passes away