बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार हमलावर हो रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को एक ऐसा ट्वीट किया, जिससे ऐसा लगता है कि वो दिवाली के बाद कोई बड़ा धमाका करने वाले हैं। उनके इस ट्वीट ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट के कई मायने निकाल रहे हैं।
दरअसल, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बुधवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सभी को ‘दीपावली’ की बधाई देते हुए कहा, “शुभ दीपावली। आप सभी की दिवाली मंगलमय हो। होटल ‘The Lalit’ मे छुपे है कई राज़… मिलते है रविवार को।”
शुभ दीपावली
आप सभी की दिवाली मंगलमय होहोटल 'The Lalit' मे छुपे है कई राज़…
मिलते है रविवार को— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 3, 2021
वहीं, इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, “बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी। लोग बेवजह उदासी का सबब पूछेंगे।”
बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी
लोग बेवजह उदासी का सबब पूछेंगे— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 3, 2021
बता दें कि, नवाब मलिक ने मंगलवार को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर से जुड़े एक मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे।
उन्होंने कहा था कि, “इन मामलों (सारा, दीपिका और श्रद्धा के खिलाफ) का उपयोग करके हजारों करोड़ रुपये की उगाही की गई है। मैंने कहा कि मालदीव में जबरन वसूली की गई। मैंने दुबई और मालदीव से (वानखेड़े की) तस्वीरें भी साझा कीं। लेकिन, वह यह कहकर भाग रहा है कि वह कभी मालदीव और दुबई नहीं गया।”
बता दें कि, नवाब हर रोज आर्यन खान ड्रग्स केस मामले की जांच कर रहे वानखेड़े पर कोई न कोई आरोप लगाए है, जिसका एनसीबी के इस अधिकारी की ओर से जवाब दिया जा रहा है। इस मामले को लेकर अब भाजपा और नवाब मलिक के बीच भी आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।