टाइम्स नाउ की नविका कुमार ने अपने शो में सुशांत सिंह राजपूत के ‘डेड बॉडी’ की दिखाई तस्वीर, लोगों ने बताया शर्मनाक

1

अंग्रेजी न्‍यूज चैनल टाइम्स नाउ की नविका कुमार अपने एक शो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि, जिस शो को लेकर वरिष्ठ पत्रकार नविका कुमार को ट्रोल किया जा रहा है, उसमें उन्होंने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ‘डेड बॉडी’ की तस्वीरें दिखाई थी।

टाइम्स नाउ

दरअसल, नविका कुमार ने हाल ही में अपने एक शो के दौरान दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ‘डेड बॉडी’ की तस्वीरें दिखाई थी। बता दें कि, नविका कुमार ने अपने शो में सुशांत सिंह राजपूत के ‘डेड बॉडी’ की जो तस्वीरें दिखाई थी, वो उनके मौत के दिन की उनके कमरे की थी। इस शो के वीडियो को टाइम्स नाउ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था।

अपने शो में सुशांत सिंह राजपूत के ‘डेड बॉडी’ की तस्वीर दिखाने को लेकर नविका कुमार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोग इस शो को शर्मनाक बता रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “मीडिया मरे हुये इन्सान को बेच के पैसा बना रहा है, अगर देश को आगे बढ़ना है तो सब से पहले मीडिया का कुछ उपाय ढूंढना होगा। नहीं तो ये लोग रोज देश को नीचे लेवल पर लेके जाएंगे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जबतक हमारे देश में नेता दलालों को पालेंगे तबतक ऐसी ही पत्रकारिता देखने को मिलेगी! ये नीच, बेशर्म लोग TRP पाने के लिए किसी भी नीचता तक जा सकते हैं!”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “लाशों को खाने वाले गिद्ध आज भी ज़िंदा हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सुशांत सिंह राजपूत अब केवल न्यूज चैनलों के कमाई का जरिया बन गया, कुछ भी दिखा रहे है, शर्म करो।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस शो को लेकर जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleबिहार विधानसभा चुनाव स्थगित करने के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
Next articleCBSE 10th, 12th Compartment 2020: Extraordinary plea by students Supreme Court, seek deadline extension for college admissions till CBSE compartment exams results @ cbseresults.nic.in