अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ की नविका कुमार अपने एक शो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि, जिस शो को लेकर वरिष्ठ पत्रकार नविका कुमार को ट्रोल किया जा रहा है, उसमें उन्होंने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ‘डेड बॉडी’ की तस्वीरें दिखाई थी।
दरअसल, नविका कुमार ने हाल ही में अपने एक शो के दौरान दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ‘डेड बॉडी’ की तस्वीरें दिखाई थी। बता दें कि, नविका कुमार ने अपने शो में सुशांत सिंह राजपूत के ‘डेड बॉडी’ की जो तस्वीरें दिखाई थी, वो उनके मौत के दिन की उनके कमरे की थी। इस शो के वीडियो को टाइम्स नाउ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था।
अपने शो में सुशांत सिंह राजपूत के ‘डेड बॉडी’ की तस्वीर दिखाने को लेकर नविका कुमार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोग इस शो को शर्मनाक बता रहे हैं।
#Exclusive | NEVER SEEN BEFORE PICTURES OF SUSHANT’s BODY: Navika Kumar accesses 2 pictures of Sushant’s body taken by his sister.
CONTRADICTION 1: The ‘right’ angle buried. | @thenewshour | #SSRTrueStory
DISCLAIMER: Viewer discretion advised pic.twitter.com/3EfSuhkUZV
— TIMES NOW (@TimesNow) August 27, 2020
एक यूजर ने लिखा, “मीडिया मरे हुये इन्सान को बेच के पैसा बना रहा है, अगर देश को आगे बढ़ना है तो सब से पहले मीडिया का कुछ उपाय ढूंढना होगा। नहीं तो ये लोग रोज देश को नीचे लेवल पर लेके जाएंगे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जबतक हमारे देश में नेता दलालों को पालेंगे तबतक ऐसी ही पत्रकारिता देखने को मिलेगी! ये नीच, बेशर्म लोग TRP पाने के लिए किसी भी नीचता तक जा सकते हैं!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “लाशों को खाने वाले गिद्ध आज भी ज़िंदा हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सुशांत सिंह राजपूत अब केवल न्यूज चैनलों के कमाई का जरिया बन गया, कुछ भी दिखा रहे है, शर्म करो।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस शो को लेकर जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
Shame on you @TimesNow @vineetjaintimes . Despicable https://t.co/89bWqsUf4b
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) August 27, 2020
सुशांत सिंह राजपूत अब केवल न्यूज चैनलों के कमाई का जरिया बन गया, कुछ भी दिखा रहे है शर्म करो
— Taj Tak (@TajTak3) August 27, 2020
लाशों को खाने वाले गिद्ध आज भी ज़िंदा हैं ।
— Fasih Siddiqui (@iamfsid) August 28, 2020
Shame on u for making mockery of a death! Let the law take its own course ?
— minna sood (@minnasood) August 27, 2020
जबतक हमारे देश में नेता दलालों को पालेंगे तबतक ऐसी ही पत्रकारिता देखने को मिलेगी ! ये नीच, बेशर्म लोग TRP पाने के लिए किसी भी नीचता तक जा सकते हैं !
— N.K (@nadeemkhan3113) August 28, 2020
मीडिया मरे हुये इन्सान को बेच के पैसा बना रहा है,
अगर देश को आगे बढ़ना है तो सब से पहले मीडिया का कुछ उपाय ढूंढना होगा. नहीं तो ये लोग रोज देश को नीचे लेवल पर लेके जाएंगे.— Dhaval Patel (@DhavalP96509447) August 27, 2020
Paise kamane k liye log itne niche gir sakte hai aaj malum pada
— viraj dave (@virajdave1) August 27, 2020