सब टीवी पर प्रसारित होने वाला प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘नटू काका’ का किरदार निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता घनश्याम नायक का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद रविवार को निधन हो गया। नायक उम्र के सातवें दशक के उत्तरार्ध में पहुंच गये थे। इस साल की शुरूआत में उन्हें कैंसर का पता चला था।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अभिनेता का स्वास्थ्य खराब था। मोदी ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया, ‘‘रविवार शाम में उनका निधन हो गया, वह लंबे समय से स्वस्थ नहीं थे। उन्हें कैंसर था। वह हमेशा शूटिंग करना चाहते थे, तब भी जब वह ठीक नहीं थे। काम से वह हमेशा खुश रहते थे। मैं उन्हें शो में लाने का मौका देखता रहा, लेकिन उनके लिए शूटिंग करना कठिन था। पिछले दो दिनों से वह बिल्कुल ठीक नहीं थे।’’
नट्टू काका के निधन की खबर से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की कास्ट और मनोरंजन जगत एक बार फिर शोक की लहर में है। उनके निधन पर शो के कई कलाकारों समेत कई दिगग्ज अभिनेताओं ने दुख जताया है। सोशल मीडिया के जरिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सभी सितारों ने घनश्याम नायक को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने भी नट्टू काका के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया भाभी यानी दिशा वकानी ने भी सोशल मीडिया के जरिए घनश्याम नायक को श्रद्धांजलि दी है। घनश्याम नायक की फोटो शेयर करते हुए दिशा वकानी ने कैप्शन में लिखा- ‘आप हमेशा याद आएंगे नट्टू काका, ओम शांति।’
नायक ने करीब 100 हिंदी एवं गुजराती फिल्मों में अभिनय किया है और 300 से अधिक टीवी धारावाहिकों में भी भूमिका निभाई है। नायक को गुजराती थियेटर में उनके काम के लिये भी जाना जाता है। इस साल की शुरूआत में नायक ने कीमोथेरेपी के दौरान ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ के विशेष एपीसोड के लिये शूटिंग की थी।
घनश्याम नायक टीवी इंडस्ट्री के साथ फिल्मों में काम कर चुके थे. उन्होंने बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफ, माफिया, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम और खाकी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं।