सब टीवी पर प्रसारित होने वाला प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हाथी की पत्नी ‘कोमल’ का रोल निभा रही अभिनेत्री अंबिका रंजनकर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। अक्सर अभिनेत्री अपनी तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। इस बीच, अभिनेत्री की एक तस्वीर पर एक यूजर ने भद्दा कमेंट किया, जिसका उन्होंने ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया।
दरअसल, अंबिका रंजनकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पर तस्वीर लगाई थी, जिसपर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया। यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ‘जा डूब के मर जा चुल्लू भर पानी में।’ इस मैसेज का अंबिका ने उस यूजर को करारा जवाब दिया। अभिनेत्री ने उसके मैसेज का स्क्रीनशॉट अपने पोस्ट में शेयर किया।
कोमल ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं तुम्हें नए साल की शुभकामनाओं के साथ तुम्हारे लिए जल्द ठीक होने की कामना करती हूं। किसी को साल के पहले ही दिन इतनी कड़वाहट के साथ विश करना, मैं सिर्फ कल्पना ही कर सकती हूं कि तुम कितने दर्द में होगे। मैं आशा करती हूं कि तुम्हारे दोस्त ये पोस्ट ना देखें।’ इसके साथ ही अंबिका ने #speakupwhentrolled #stoptrolling जैसे हैशटैग के जरिए ट्रोलिंग के खिलाफ आवाज भी उठाई है।
अंबिका रंजनकर के रियल लाइफ पार्टनर का नाम अरुण रंजनकर है, जो एक मशहूर डायरेक्टर और अभिनेता हैं। उनके पति ने एक्टिंग और डायरेक्शन में कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं। उनका एक बेटा है, जिसका नाम अथर्व है।