VIDEO: नसीरुद्दीन शाह ने तालिबान का समर्थन करने वाले भारतीय मुसलमानों पर साधा निशाना

0

अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने वाले तालिबान की सत्ता में वापसी का जश्न मना रहे भारतीय मुसलमानों के एक वर्ग की निंदा करते हुए इसे खतरनाक बताया है। नसीरुद्दीन शाह ने तालिबान का समर्थन करने वाले भारतीय मुसलमानों को नसीहत देते हुए कहा कि वो तालिबान की जीत की खुशी न मनाएं, ये खतरनाक है।

नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, ‘हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान का हुकूमत पा लेना दुनिया भर के लिए फिक्र की बात है इससे कम खतरनाक नहीं है हिंदुस्तानी मुसलमानों के कुछ तबकों का उन वहशियों की वापसी पर जश्न मनाना। आज हर हिंदुस्तानी मुसलमान को खुद से ये सवाल पूछना चाहिए कि उसे अपने मजहब में सुधार और आधुनिकता चाहिए या नहीं या पिछली सदियों के वहशीपन के साथ रहना चाहते हैं वो?’

अभिनेता ने आगे कहा, ‘मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं और जैसा कि मिर्जा गालिब कह गए हैं, मेरा रिश्ता अल्लाह मियां से बेहद बेतकल्लुफ है, मुझे सियासी मजहब को कोई जरूरत नहीं है। हिंदुस्तानी इस्लाम हमेशा दुनिया भर के इस्लाम से अलग रहा है और खुदा वो वक्त न लाए कि वो इतना बदल जाए कि हम उसे पहचान भी न सकें।’

गौरतलब है कि, देश भर में सरकारी बलों को हराने के बाद तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया, जिसने दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया। तालिबान के कब्जे के बाद राष्ट्रपति असरफ गनी देश छोड़कर यूएई चले गए।

Previous articleFormer Bigg Boss winner Siddharth Shukla dies, shocked celebs react
Next articleप्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने पर अंतिम फैसला करेंगी सोनिया गांधी, परामर्श प्रक्रिया जारी