नागालैंड में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढ़ेर, 1 स्थानीय नागरिक सहित 1 जवान शहीद

0

नागालैंड में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया साथ ही तीन जवानों के घायल होने की भी खबर है। इसके अलावा फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हुई है।बताया जा रहा है कि सेना की आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ मंगलवार रात 11.30 शुरू हुई थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ नागालैंड के मोन जिले में हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को हुई इस मुठभेड़ में AR के तीन जवान घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि NSCN(K) के आंतकियों के इस लप्पा इलाके में होने की खुफिया खबर के बाद AR के जवानों ने रात 11 बजे के करीब छापा मारा, मुठभेड़ कई घंटे चली।

यह हमला तब हुआ है जब हाल ही में सरकार ने पिछले कुछ समय में सुरक्षा बलों पर हमलों में आई कमी की बात कही थी। गौरतलब है कि, इससे पहले भी मई माह में भी नागालैंड में उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला बोल दिया था। हमले में असम राइफल्स के सात और सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

Previous articleगुरुकुल जैसी शिक्षा प्रणाली अपनाने की योजना से रामजस कॉलेज ने किया इनकार
Next articleसीतापुर गांव में बकरी के साथ सेल्फी लेने की मची होड़