नागालैंड में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया साथ ही तीन जवानों के घायल होने की भी खबर है। इसके अलावा फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हुई है।बताया जा रहा है कि सेना की आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ मंगलवार रात 11.30 शुरू हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ नागालैंड के मोन जिले में हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को हुई इस मुठभेड़ में AR के तीन जवान घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि NSCN(K) के आंतकियों के इस लप्पा इलाके में होने की खुफिया खबर के बाद AR के जवानों ने रात 11 बजे के करीब छापा मारा, मुठभेड़ कई घंटे चली।
1 civilian killed, 1 Territorial Army officer lost his life, 3 jawans injured & 3 terrorists killed in an encounter in Nagaland's Mon.
— ANI (@ANI) June 7, 2017
यह हमला तब हुआ है जब हाल ही में सरकार ने पिछले कुछ समय में सुरक्षा बलों पर हमलों में आई कमी की बात कही थी। गौरतलब है कि, इससे पहले भी मई माह में भी नागालैंड में उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला बोल दिया था। हमले में असम राइफल्स के सात और सेना का एक जवान शहीद हो गया था।