उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP की जीत का जश्न मनाने पर कुशीनगर में मुस्लिम युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का जश्न मनाने पर कुशीनगर में कथित तौर पर 28 वर्षीय एक मुस्लिम युवक की हत्या का मामला सामने आया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

उत्तर प्रदेश

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एसडीएम वरुण कुमार पांडे ने बताया कि, “हमें बताया गया कि पीड़िता ने जान से मारने की धमकी की शिकायत की थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”

वहीं, पुलिस अधिकारी संदीप वर्मा ने बताया कि, “21 मार्च को मामला दर्ज किया गया था जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और 25 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी और पीड़िता दोनों एक ही समुदाय के थे।”

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक,  मृतक बाबर अली के परिवार ने दावा किया है कि उनके बेटे ने यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मनाने के लिए मिठाइयां बांटी थी। परिवार ने कहा है कि उनके बेटे को सत्ताधारी पार्टी के लिए प्रचार करने को लेकर धमकियां मिल रही थीं।

परिवार के मुताबिक़, उनका बेटा एक फूड स्टॉल लगाता था। पुलिस ने कहा है कि वो बाबर अली के परिवार की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच करेगी।

 

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबर अली के निधन पर शोक जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleकिसान नेता राकेश टिकैत को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की
Next articleमोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का दो दिन भारत बंद, देशभर में दिखने लगा असर; बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित