हार्दिक पंड्या के पास मिलीं 5 करोड़ की 2 घड़ियां, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम विभाग ने जब्‍त की

0

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की 5 करोड़ की 2 घड़ियों को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है। कस्टम विभाग के अनुसार, हार्दिक के पास इस घड़ी के बिल नहीं थे और न ही इन घड़ियों को उन्होंने अपने सामान में डिक्लेयर किया था।

File Photo: AFP

ICC टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है। हार्दिक पंड्या भी रविवार देर रात टीम के साथ ही लौटे थे, लेकिन कस्टम विभाग ने उन्हें रोका और उनकी दोनों घड़ियों को जब्त कर लिया। उनकी इन घड़ियों की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हार्दिक के पास इन घड़ियों का बिल नहीं था और उन्होंने घड़ियों को डिक्लेयर भी नहीं किया था।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई कस्टम विभाग ने बताया कि, सीमा शुल्क विभाग ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ रुपये की दो कलाई घड़ियां रविवार रात (14 नवंबर) को जब्त की जब वह दुबई से लौट रहे थे। क्रिकेटर के पास कथित तौर पर घड़ियों की बिल रसीद नहीं थी।

बता दें कि, हार्दिक को महंगी घड़ियों का काफी शौक है। उनके पास पाटेक फिलिप नॉटिलस प्लेटिनम 5711 सहित रेयर और सबसे महंगे ब्रांड की घड़ियों का कलेक्‍शन हैं। पंड्या के लिए टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 कुछ खास नहीं रहा।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleSalman Khurshid’s house set on fire after former union minister equates Hindutva terrorists to ISIS, Boko Haram in new book
Next articleजब किसान नाम के आगे ‘शहीद’ लगाना पड़े, समझ जाओ सरकार की क्रूरता हद से पार हो गई है: राहुल गांधी