शिवराज सिंह चौहान सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री बेच रहे है ‘ट्यूबलाइट’ फिल्म के टिकट

0

जहां एक तरफ मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों में करीब 21 किसान खुदकुशी कर चुके हैं, वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्री गोपाल भार्गव को किसानों से ज्यादा शायद सिनेमा हॉल की फिक्र थी इसलिए अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की टिकट बेचने वे खुद काउंटर पर बैठ गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने गृहनगर गढ़ाकोटा में 1978 से चल रहे अपने निजी श्री गणेश टॉकिज में पहुंच कर अपने चिर परिचित अंदाज में बुकिंग काउंटर पर बैठकर टिकट बेचे। लोगों के लिए मंत्री गोपाल भार्गव का यह अंदाज आकर्षण का केंद्र था। बताया जाता है कि भार्गव जब विधायक नहीं थे तब से यह सिनेमा संचालित हो रहा है, यह सिनेमा गढ़ाकोटा का एक मात्र टॉकिज है।

ख़बरों के अनुसार, कुछ लोग टिकट काउंटर पर पहुंचे तो मंत्री को बैठे देख चौक गए, इसके बाद जैसे ही यह बात इलाके में फैली तो लोगों की भीड़ मंत्री को टिकट बांटते देखने के लिए जुट गई।

बता दें कि गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री है। उनके जिम्मे किसानों की समस्याएं देखना है और उन्हें सुलझाने की कोशिश करना है लेकिन इस सबसे बेपरवाह गोपाल भार्गव फिल्म ‘ट्यबूलाइट’ के टिकट बेच रहे थे।

बता दें कि, मध्यप्रदेश के मंदसौर में 6 जून को प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई थी और कई अन्य किसान घायल हो गये थे।

 

 

Previous articleDSP’s lynching in J-K: Three more arrested
Next articleबाबा रामदेव के सफेद बालों पर दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना