बिहार: छेड़खानी का किया विरोध तो मनचलों ने मां-बेटी का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया, दो आरोपी गिरफ्तार

0

बिहार के वैशाली जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में कुछ मनचलों ने एक युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास किया। इस दौरान युवती ने विरोध किया तो मनचलों ने युवती और उसकी मां का सिर मुंडवाकर सरेआम गांव में घुमाया। इतनी ही नहीं आरोपियों ने मां-बेटी की बेरहमी से पिटाई भी की। वहीं, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार
फोटो: सोशल मीडिया

पुलिस के मुताबिक, भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ मनचलों ने बुधवार देर शाम एक किशोरी के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया, जिसका किशोरी ने विरोध किया। आरोप है कि किशोरी द्वारा विरोध करने से गुस्साए बदमाश किशोरी और उसकी मां को उसके घर से उठा ले गए और उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद भी जब बदमाशों का मन नहीं भरा तो मां और बेटी का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया। गौरतलब है कि गांव के लोगों ने भी इस घटना का विरोध नहीं किया।

भगवानपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता के बयान पर भगवानपुर थाना में इस मामले पर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleTRENDING: Odisha government promise to act after viral TikTok video of nurses dancing inside emergency ward causes embarrassment
Next articleमध्य प्रदेश: आकाश विजयवर्गीय द्वारा सरकारी कर्मचारी को पीटने के बाद अब एक और BJP विधायक ने अधिकारी को दी सरेआम धमकी, बोलीं- ‘आप यहां नौकरी नहीं कर पाओगे’