महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कम से कम 90 आवारा कुत्ते मरे पाए जाने का मामला सामने आया है। मृत कुत्तों के मुंह और पैर बंधे हुए थे। यह ख़बर सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि पूर्वी महाराष्ट्र के इस जिले के वन्य क्षेत्र में गिरडा-सवालदाबरा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को ये कुत्ते मरे हुए मिले। उन्होंने कहा, ‘‘पांच स्थानों पर 100 से अधिक कुत्ते फेंके हुए मिले हैं। उनमें से 90 मृत पाये गये जबकि कुछ जिंदा थे।’’ मृत कुत्तों के मुंह और पैर बंधे हुए थे। उनके शवों के सड़ने पर बदबू फैलने से यह घटना सामने आई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ग्रामीणों ने ग्रामीण पुलिस अधिकारी पाटिल से संपर्क किया जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को कुछ कुत्ते जिंदा मिले और उन्होंने उन्हें मुक्त कर दिया।’’ एक वनरक्षक की शिकायत के आधार पर अवारा कुत्तों के अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रविवार को पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम, 1960 और भादंसं के तहत मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने कहा कि इन कुत्तों की मौत की सटीक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस को संदेह है कि शहर के भीतर अवारा कुत्तों को पकड़कर मार डाला गया और उन्हें वन्यक्षेत्र में फेंक दिया गया।’’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुराग पाने के लिए वे कुत्ता पकड़ने वालों से पूछताछ कर रहे हैं।