सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीपीआईएम (माकपा) नेता एम. युसूफ तारिगामी को सोमवार (9 सितंबर) को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।
![युसूफ तारिगामी](https://www.jantakareporter.com/wp-content/uploads/2019/09/CPIM-leader-Yousuf-Tarigami.png)
अधिकारियों ने बताया कि यहां लाते समय एक डॉक्टर, एक रिश्तेदार और एक पुलिस अधिकारी भी उनके साथ था। यहां पहुंचते ही उन्हें तुरन्त एम्स ले जाया गया।
On the order of Supreme Court, CPI(M) leader Yousuf Tarigami shifted from Srinagar to All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), in New Delhi today. pic.twitter.com/ojMmJO7rlp
— ANI (@ANI) September 9, 2019
उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को तारिगामी को ‘जल्द से जल्द’ श्रीनगर से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराने का आदेश दिया था। जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान केन्द्र सरकार द्वारा पांच अगस्त को हटा लेने के बाद से ही तारिगामी श्रीनगर में नजरबंद थे।
बता दें कि, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी एम. वाई. तारिगामी की तबियत खराब चलने को लेकर हाल ही में जम्मू कश्मीर उनसे मिलने गए हुए थे। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद कश्मीर में नेताओं के जाने पर अलगी पाबंदी को लेकर उन्होंने तारिगामी से मिलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से इजाजत ली थी। जिसके बाद वे कश्मीर जाकर तारिगामी से मुलाकात के थी।