क्रिकेटर मोहम्‍मद शमी की पत्‍नी हसीन जहां के भाई का कोरोना वायरस से निधन, भावुक पोस्ट शेयर कर अस्पतालों पर लगाए गंभीर आरोप

0

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के छोटे भाई का कोरोना वायरस के कारण सोमवार (26 अप्रैल) को निधन हो गया। इस बात की जानकारी हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरीए दी है। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो अपने मरीजों का इलाज अस्पताल के बजाए घर में रहकर करें। उन्होंने कहा है कि अस्पताल में गलत इलाज हो रहा है।

हसीन जहां

हसीन जहां ने अपने पोस्ट में बताया कि उनके भाई का 26 अप्रैल को कोरोना के चलते निधन हो गया। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “मैं आप सब लोगों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि इन हालात में मरीज को घर में रखकर इलाज करवाएं, अस्पताल में लोगों को मारा जा रहा है। गलत इलाज हो रहा है और पैसों का खेल चल रहा है। हमारा एक ही भाई था, इस देश के लोगों की लापरवाही की वजह से उसे मौत का सामना करना पड़ा।” हसीन जहां ने अपने भाई की रमजान में मौत होने पर अल्लाह का शुक्र भी अदा किया।

एक अन्य पोस्ट में हसीन जहां ने कहा, “अल्लाह मेरे भाई को जन्नत नसीब करना, आमीन, मैं रोऊंगी नहीं, आंसू आते हैं तो क्या हुआ। तेरी सारी जिम्मेदारी मैं पूरी करूंगी, वादा… जैसे तू कह कर गया है। बस तू खुश रहना। मेरे लिए दुआ करना बाबू। मेरे भाई।”

गौरतलब है कि, टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच काफी वक्त से विवाद चल रहा है। शमी की पत्नी ने उन पर काफी गंभीर आरोप लगाए, हालांकि कोई आरोप अब तक सही साबित नहीं हो पाया है।

Previous articleपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE: कड़ी सुरक्षा के बीच 8वें चरण के लिए 35 सीटों पर मतदान जारी
Next articleकोरोना वायरस: यूजर ने प्रियंका चोपड़ा से ऑक्‍सिजन और वेंटिलेटर पर फोकस करने को कहा, अभिनेत्री ने दिया जवाब