फेसबुक पर बेटे की तस्वीर शेयर करने पर ट्रोल हुए मोहम्मद कैफ

0

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ एक बार फिर से ट्रोल हो गए हैं।दरअसल, मोहम्मद कैफ ने फेसबुक पर अपने बेटे के साथ शतरंज खेलते हुए एक फोटो डाली थी जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

दरअसल 27 जुलाई, 2017 को मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ चेस खेलने की तस्वीर डाली, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘शतरंज के खिलाड़ी’। इस तस्वीर के पोस्ट किए जाने के बाद से ही उनको ट्रोल किया जा रहा है। लोग इस तस्वीर पर लगातार कमेंट्स दे रहे हैं।

कई लोगों ने तो कैफ के इस कदम को इस्लाम से जोड़ी दिया। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि शतरंज खेलना इस्लाम में हराम है। इस खेल को इस्लाम धर्म के खिलाफ माना जाता है।

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मोहम्मद कैफ को ट्रोल किया गया हो इससे पहले मोहम्मद कैफ सूर्य नमस्कार करने पर भी ट्रोलरों के शिकार हो चुके हैं, उन्होंने खुद की ‘सूर्य नमस्कार’ करते हुए फोटो अपलोड की थी।

Previous articleगॉल टेस्ट में भारत की ‘विराट’ जीत, श्रीलंका को 304 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
Next articleAamir Khan urges fans to help flood victims in Assam, Gujarat