मोदी सरकार ने वापस ली रॉबर्ट वाड्रा की मां की VIP सुरक्षा

0

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राजधानी के पॉश इलाके न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित रॉबर्ट वाड्रा की मां मौरीन के आवास पर पिछले 13 साल से (संप्रग-एक के समय से) दिल्ली पुलिस के 6 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वहीं, इन खबरों पर नाराजगी जताते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार(10 मई) को मीडिया पर निशाना साधा था।

वाड्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘सचमुच… अब हम इस हद तक गिर गए हैं कि बुजुर्गों की बेइज्जती कर रहे हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं.. कृपया मेरी मां के पीछे मत पड़ो…।’ साथ ही उन्होंने खुद के लिए दी गई सुरक्षा को हटाने की मांग की और कहा कि यह महत्व नहीं रखता है इस तरह के जोखिम को मैं उठा लूंगा, लेकिन हमें कुछ शिष्टाचार रखना चाहिए… मैं पत्रकारिता का सबसे खराब दौर देख रहा हूं।’

 

1
2
Previous articleMan secretly films woman passenger in metro, gets caught
Next articleSonam Kapoor excited for Cannes, but has no advice for Deepika Padukone