साजिद खान पर मॉडल पाउला का आरोप, बोलीं- “17 की उम्र में किया यौन शोषण”, ‘हाउसफुल’ में रोल के बदले रखी थी कपड़े उतारने की शर्त

0

साल 2018 में बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट (#MeToo) ने खूब जोर पकड़ा था। उस दौरान निर्देशक साजिद खान पर एक पत्रकार सहित कई मॉडल और अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बता दें कि, #MeToo के आरोप लगने के बाद हाउसफुल 4 के निर्माताओं ने फिल्म के निर्देशक के रूप में साजिद खान का नाम हटा दिया था। इस बीच, अब पाउला नाम की एक भारतीय मॉडल ने डायरेक्‍टर साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पाउला ने एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में डायरेक्‍टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पाउला

#MeToo मूवमेंट के दौरान चुप रहने के कारण का हवाला देते हुए मॉडल पाउला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उस दौरान वह चुप रही क्‍योंकि उसका कोई गॉडफादर नहीं था। उसे अपने परिवार के लिए कमाना था। लेकिन अब वह बोलने की हिम्मत रखती हैं क्योंकि उनके माता-पिता अब उनके साथ नहीं हैं। पाउला का आरोप है कि 17 साल की उम्र में उनके साथ शोषण हुआ।

पाउला लिखती हैं कि ‘जब मी टू मूवमेंट शुरू हुआ था तब बहुत से लोगों ने साजिद खान के खिलाफ बोला था लेकिन मैं हिम्मत नहीं दिखा सकी क्योंकि अन्य कलाकारों की तरह मेरा कोई गॉड फादर नहीं है। परिवार के लिए मुझे कमाना पड़ रहा था इसलिए मैं चुप थी। अब मैं अपने माता पिता के साथ नहीं हूं। मैं अपने लिए कमा रही हूं। मैं हिम्मत दिखा सकती हूं और बताना चाहती हूं कि जब मैं 17 साल की थी साजिद खान ने मेरा शोषण किया था।’

पाउला आगे लिखती हैं कि ‘वह मुझसे गंदी बातें करता था। वह मुझे छूने की कोशिश करता था। उसने मुझे अपने सामने कपड़े उतारने के लिए कहा जिससे वो मुझे आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल’ में रोल दे सके। भगवान ही जानता है कि ये सब उसने कितनी लड़कियों के साथ किया है।’

पाउला ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं यहां किसी के कहने पर अब नहीं आई हूं। मुझे बस एहसास हुआ कि यह मुझ पर कितनी बुरी तरह से असर डालता है। तब मैं एक बच्ची थी और बोल नहीं पाई लेकिन अब बहुत हो चुका। उसे जेल में होना चाहिए। ना केवल कास्टिंग काउच के लिए बल्कि लोगों को बहलाने फुसलाने के लिए भी। लेकिन अब मैं नहीं रुकने वाली नहीं हूं। गलत होता अगर मैं इस पर नहीं बोलती।’

बता दें कि, साल 2018 में देश में #MeToo मूवमेंट चला और बॉलीवुड के कई चेहरे बेनकाब हुए। साजिद खान पर भी तीन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आरोप लगाने वाली महिलाओं में एक पत्रकार भी शामिल थी। आरोपों के बाद हाउसफुल 4 के निर्माताओं ने फिल्म के निर्देशक के रूप में साजिद का नाम हटा दिया था। अब एक बार फ‍िर साजिद पर आरोप लगा है और वह चर्चा में आ गए हैं।

Previous article“यह जानकर हैरानी हुई कि टीवी न्यूज़ चैनलों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है”, सुशांत सिंह राजपूत केस की मीडिया कवरेज पर बॉम्‍बे हाई कोर्ट की टिप्पणी
Next articleCBSE 10th, 12th Compartment Exam 2020: छात्रों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली कोई तत्काल राहत, सुनवाई अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित; cbseresults.nic.in पर परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट