बाहुबली अभिनेत्री तमन्नाह भाटिया फिल्म निर्माता साजिद खान के बचाव में आई हैं, जिन पर पिछले साल कई अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। एक अखबार से बात करते हुए तमन्नाह भाटिया ने कहा कि साजिद के साथ मैंने बहुत आराम से काम किया यह दूसरी बात है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन उनके साथ करना बड़ा सहज था।
तमन्नाह ने डेक्कन क्रॉनिकल से बात करते हुए कहा, ‘मेरे लिए हमेशा स्क्रिप्ट और किस तरह की फिल्म में काम कर रही हूं, यह जरूरी होता है। जब मैंने साजिद के साथ काम किया तो दुर्भाग्यवश हमारी फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया। उन्होंने मेरे साथ कभी भी बुरा व्यवहार नहीं किया और मैं उनके साथ काम के दौरान पूरी तरह सहज थी।’
साजिद के बारे में ऐक्ट्रेस विद्या बालन की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया करते हुए तमन्ना ने कहा, “सबका अलग-अलग अनुभव होता है और सभी को अपनी राय रखने और अनुभव शेयर करने का हक है। अगर विद्या का अनुभव बुरा रहा है तो इस तरह रिऐक्ट करना उनके लिए नॉर्मल है।”
बता दें कि एक बातचीत के दौरान जब विद्या बालन से पूछा गया कि वह कौन सा निर्देशक है जिनके साथ वे भविष्य में कभी काम करना नहीं चाहेंगी। इस सवाल के जवाब में विद्या बालन ने तपाक से साजिद खान का नाम लिया। साथ ही उन्होंने साजिद खान के साथ काम न करने की वजह भी बताई थी। विद्या बालन ने कहा था कि, ‘साजिद खान कभी भी महिलाओं को ठीक तरीके से समझ नहीं पाते।’
फिल्मकार साजिद खान पिछले कुछ समय से #MeToo मूमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। उनपर दो महिलायें अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा और पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद साजिद खान ने “हाउसफुल 4” के निर्देशक के काम से हाथ खींच लिया था। इसके बाद भी कुछ और महिलाओं ने उनपर आरोप लगाये।
बता दें कि तमन्ना साजिद के साथ हमशक्ल और हिम्मतवाला जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्मों की बात करें तो तमन्ना, कंगना रनौत की फिल्म क्वीन के तेलुगु रीमेक में काम करते नजर आएंगे।