हजरत निजामुद्दीन दरगाह के लापता उलेमा आज होंगे पाक से दिल्ली के लिए रवाना

0

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार (19 मार्च) को कहा कि दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह से जुड़े दोनों उलेमा सुरक्षित हैं और सोमवार को दिल्ली लौट आएंगे। वे हाल में पाकिस्तान में लापता हो गए थे।

सुषमा ने ट्वीट किया, ‘मैंने सैयद नाजिम अली निजामी से बात की है जो कराची में हैं। उन्होंने मुझे बताया कि वे लोग सुरक्षित हैं और कल (सोमवार) दिल्ली लौटेंगे।’

पाकिस्तान ने शनिवार को भारत को अवगत कराया था कि दोनों उलेमा का पता चल गया है और वे कराची पहुंच गए हैं। आसिफ निजामी 80 साल के हैं और वह हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के सज्जादानशीं हैं। वह अपनी बहन से मिलने आठ मार्च को अपने भतीजे नाजिम अली निजामी के साथ पाकिस्तान गए थे, जहां वे लापता बताए गए थे।

Previous articleManipur economic blockade lifted after 5 months
Next article“हमने उसे आज़ाद छोड़ दिया था मुसलमानों को गाली देने, डराने, मारने… तभी तो आज CM बन पाया”