लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बौछार, मजेदार ट्वीट्स देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

0

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संक्रमण पर रोक लगाने में लॉकडाउन के प्रभावी नतीजे मिले हैं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। पीएम मोदी संबोधन के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। ट्विटर पर ऐसे-ऐसे मीम्स और जोक्स खूब वायरल हो रहे है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे।

दरअसल, कुछ लोगों को उम्मीद थी कि इस बार ये लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने देश में लॉकडाउन की अवधि को 19 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है, जो अब देश में 3 मई तक जारी रहेगा। पीएम मोदी की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया यूजर्स लॉकडाउन की अवधि बढ़ने पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इसके साथ ही लॉकडाउन के बढ़ने पर यूजर्स कई मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं, जिसे देखकर आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जिन क्षेत्रों में हालात खराब होने की आशंका नहीं होगी, वहां 20 अप्रैल के बाद कुछ राहत दी जा सकती हैं। उन्होंने नागरिकों से कहा, ‘‘ 3 मई तक पूरी श्रद्धा के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, जहां हैं वहीं रहें, सुरक्षित रहें।’’ मोदी ने कहा कि राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया गया है।

Previous articleAnger after BR Ambedkar’s grandson-in-law Anand Teltumbde arrested on birth anniversary of Indian constitution’s architect
Next articleSonakshi Sinha seeks help from Mumbai Police, CM Uddhav Thackeray for fake claims by Vivek Agnohotri; Farah Khan’s show with Bharti Singh of The Kapil Sharma Show and Raveena Tandon back in news