जितिन प्रसाद के BJP में शामिल होने के बाद मिलिंद देवड़ा बोले- कांग्रेस में अब भी ऐसे नेता हैं जो सही इस्तेमाल किए जाने पर नतीजे दे सकते हैं

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने जितिन प्रसाद के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद बुधवार को कहा कि कांग्रेस को अपनी पुरानी स्थिति पाने के लिए प्रयास करना चाहिए और पार्टी के भीतर अब भी ऐसे नेता हैं जिन्हें सशक्त बनाने और सही ढंग से इस्तेमाल किए जाने पर उम्मीद के मुताबिक नतीजे मिल सकते हैं।

फाइल फोटो

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा मानना है कि कांग्रेस एक पार्टी के तौर पर यह कर सकती है और करना ही चाहिए कि वह एक विशाल पार्टी वाली अपनी पुरानी स्थिति फिर से हासिल करे। हमारे पास अब भी ऐसे नेता हैं जिन्हें अगर सशक्त किया जाए और बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो वे नतीजे दे सकते हैं।’’

देवरा ने आगे कहा, ‘‘मैं सिर्फ यह कहता हूं कि काश, मेरे कई मित्रों, सम्मानित साथियों और मूल्यवान सहयोगियों ने हमारा साथ नहीं छोड़ा होता।’’

गौरतलब है कि, जितिन प्रसाद ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। जितिन प्रसाद का नाम उन युवा नेताओं में शुमार होता रहा है जो राहुल गांधी के बेहद करीब माने जाते रहे हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने कल्याणकारी योजनाएं लागू कीं। जिस दल में मैं था, महसूस हुआ कि जब अपनों के हितों के लिए कुछ कर नहीं पा रहा हूं। जब आप किसी की सहायता नहीं कर सकते। इस लायक नहीं हैं कि जनता के हितों की रक्षा नहीं कर सकते… कांग्रेस में मुझे यह महसूस होने लगा था, इसलिए भाजपा जॉइन की। जितिन ने कहा कि मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा। मेरा काम बोलेगा। अब मैं एक समर्पित भाजपा का कार्यकर्ता हूं। मेरा उद्देश्य भी सबका साथ, सबका विकास, एक भारत श्रेष्ठ भारत पर काम करूंगा। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article“पुलिस में जल्द ही शिकायत दर्ज कराई जाएगी”: TMC सांसद नुसरत जहां ने पति निखिल जैन से तोड़ा रिश्ता; वित्तीय धोखाधड़ी का लगाया आरोप
Next article“If empowered & optimally utilised”: Milind Deora tweets after Jitin Prasada quits Congress to join BJP