“मैं किसानों के साथ खड़ी हूं”: रिहाना के बाद मिया खलीफा ने भी किया किसान आंदोलन का समर्थन, इंटरनेट बैन पर उठाए सवाल

0

अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना, सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग के बाद अब मिया खलीफा ने भी भारतीय किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। मिया खलीफा ने बुधवार को कहा कि नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट काट दिया गया है। मानवाधिकार उल्लंघनों पर ये चल क्या रहा है?

मिया खलीफा

मिया खलीफा ने किसान आंदोलन के समर्थन में दो ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मानवाधिकार उल्लंघनों पर ये चल क्या रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट काट दिया है?!’ मिया खलीफा ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें प्रदर्शनकारियों के हाथों में एक पोस्टर है, जिसमें लिखा है, ‘किसानों को मारना बंद करो।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “पेड एक्टर्स, huh? मुझे उम्मीद है कि अवॉर्ड सीजन के दौरान उनकी अनदेखी नहीं की जाएगी. मैं किसानों के साथ खड़ी हूं। #FarmersProtest।”

बता दें कि, इससे पहले मंगलवार रात को रिहाना ने किसान आंदोलन से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया था, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं।’ वहीं, ग्रेटा थनबर्ग ने मूवमेंट के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हम भारत में चल रहे किसान आंदोलन के साथ मजबूती से खड़े हैं।’

अमेरिकन ब्लॉगर अमांडा केर्नी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- दुनिया देख रही है. इस मुद्दे को समझने के लिए आपको भारतीय या पंजाबी या दक्षिण एशियाई होने की ज़रूरत नहीं है। आपको बस मानवता की परवाह करनी है। श्रमिकों के लिए हमेशा बोलने की स्वतंत्रता, प्रेस की स्वतंत्रता, बुनियादी मानव और नागरिक अधिकारों और गरिमा की मांग करें। #FarmersProtest #internetshutdown

बता दें कि, लगातार विदेशी हस्तियों भी अब किसान आंदोलन को लेकर अपना समर्थन जता रहे हैं। किसान आंदोलन को लेकर कई इलाकों में इंटरनेट बैन है।

Previous articleMumbai Police’s DCP Abhishek Trimukhe files defamation case against Arnab Goswami, wife Samyabrata Goswami for coverage in Sushant Singh Rajput death case
Next articleमुंबई पुलिस के DCP अभिषेक त्रिमुखे ने अर्नब गोस्वामी, उनकी पत्नी सम्यब्रता गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा, सुशांत सिंह राजपूत केस में बदनाम करने का लगाया आरोप