दक्षिणी निगम के महापौर मुकेश सुर्यान ने आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद प्रेम चौहान के खिलाफ सोशल मीडिया और आम जनता में बिना तथ्यों के बयान देने पर कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराई।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत पत्र में कहा गया है कि, आप पार्षद प्रेम चौहान ने मुकेश सुर्यान के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया, जो दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के विधिवत निर्वाचित महापौर हैं। पार्षद निगम के आगामी चुनाव के लिए महापौर की छवि खराब करना चाहते हैं और राजनीतिक लाभ हासिल करने की दृष्टि से उनके बयान झूठे हैं।
इसके अलावा पार्षद ने एक सोशल मीडिया चैनल को साक्षात्कार दिया और महापौर पर झूठे आरोप लगाए। महापौर ने पत्र में कहा कि, प्रेम चौहान के आरोप का उद्देश्य दक्षिणी निगम के पार्षदों, उसके अधिकारियों और आम जनता की नजर की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना है।
पार्षद प्रेम चौहान ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम के विधिवत निर्वाचित महापौर पर आईपीसी की धारा 499 के तहत झूठा आरोप लगाकर मानहानि का अपराध किया है, जो मानहानि के अपराध के लिए दंडनीय है।
महापौर ने कमला मार्केट थाने के एसएचओ को मामले की जांच और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई करने को कहा है।