VIDEO: मुंबई ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर बैठाकर एक किलोमीटर तक घसीटा, केस दर्ज

0

मुंबई में एक कार चालक से यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन रोकने को कहे जाने के बाद उसने ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल को गुरुवार को बोनट पर बैठाकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा।

मुंबई

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उपनगर अंधेरी में डी एन नगर पुलिस ने घटना के बाद अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी चालक की इस हरकत को कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अधिकारी के मुताबिक, कांस्टेबल विजय सिंह गुरव अंधेरी में आजाद नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे ड्यूटी पर तैनात थे, तभी एक कार गलत दिशा से घुसी और एस वी रोड की तरफ बढ़ी। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल ने कार चालक को वाहन रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने कोई पहचान पत्र दिखाकर भागने की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया कि हालांकि, गुरव कूदकर कार के बोनट पर चढ़ गया और चालक ने गति तेज कर दी। अधिकारी ने कहा कि कांस्टेबल को करीब एक किलोमीटर तक घसीटा गया जिसके बाद वह नीचे गिर गया।

ट्रैफिक पुलिस वाले बार-बार कार चालक को नीचे उतरने की रिक्वेस्ट कर रहे थे, लेकिन कार चालक नीचे उतरने के बजाय बोनट पर बैठे हुए ट्रैफिक हवलदार के साथ तेजी से कार को आगे की तरफ लेकर चला गया और कुछ दूर जाने के बाद हवलदार जैसे ही नीचे गिर गया, मौका मिलते ही कार चालक ने गाड़ी पीछे घुमाई और वहां से तेजी से कार लेकर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में कांस्टेबल को कार के बोनट पर बैठे और ड्राइवर द्वारा घसीटते देखा जा सकता है। गुरव ने थाने पहुंचकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleParam Bir Singh, who named Arnab Goswami’s Republic TV in TRP scam, flees to Russia? Faced investigation in bomb scare case outside Mukesh Ambani’s house
Next articleदिल्ली: दक्षिणी निगम महापौर ने ‘आप’ पार्षद के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, अपमानजनक बयान देने का लगया आरोप