पीएम मोदी के प्रस्ताव ‘एक देश एक चुनाव’ का BSP प्रमुख मायावती ने विरोध किया, EVM को लोकतंत्र और संविधान के लिए बताया खतरा

0

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के नरेंद्र मोदी सरकार के प्रस्ताव का विरोध करते हुए “एक देश एक चुनाव” फ़ार्मूले को ग़रीबी एवं अन्य समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा छलावा करार दिया है।

मायावती ने बुधवार (19 जून) को ट्वीट कर कहा, “किसी भी लोकतांत्रिक देश में चुनाव कभी कोई समस्या नहीं हो सकती है और न ही चुनाव को कभी धन के व्यय-अपव्यय से तौलना उचित है। देश में ‘एक देश, एक चुनाव’ की बात वास्तव में गरीबी, महंगाई, बेरोजबारी, बढ़ती हिंसा जैसी ज्वलन्त राष्ट्रीय समस्याओं से ध्यान बांटने का प्रयास व छलावा मात्र है।”

उन्होंने ईवीएम को भी चुनावी प्रक्रिया के लिए नुक़सानदायक बताते हुए कहा कि मतपत्र के बजाए ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराने की सरकार की जिद से देश के लोकतंत्र तथा संविधान को असली खतरा है। मायावती ने ‘एक देश एक चुनाव’ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी बसपा के शामिल नहीं होने का स्पष्ट संकेत भी दिया।

[Become our patron to support independent journalism. For details click here]

बसपा प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “बैलेट पेपर के बजाए ईवीएम के माध्यम से चुनाव की सरकारी जिद से देश के लोकतंत्र व संविधान को असली खतरे का सामना है। ईवीएम के प्रति जनता का विश्वास चिन्ताजनक स्तर तक घट गया है। ऐसे में इस घातक समस्या पर विचार करने हेतु अगर आज की बैठक बुलाई गई होती तो मैं अवश्य ही उसमें शामिल होती।”

Previous articleमुजफ्फरपुर अस्पताल के ICU के अंदर से लाइव रिपोर्टिंग कर लोगों के निशाने पर आईं अंजना ओम कश्यप ने तोड़ी चुप्पी
Next articleबिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौतों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार, बोले- ‘बुखार नहीं, बैंक से जुड़े मुद्दे पर सवाल पूछो’