मायावती ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन की खबरों को किया खारिज, कहा- यूपी और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में अकेली लड़ेगी BSP

0

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि वे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मायावती ने स्पष्ट किया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तरांखड के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बीएसपी अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी।

(Photo by Ajay Aggarwal/ Hindustan Times via Getty Images)

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से गठबंधन की खबरों पर मायावती ने रविवार को सिलसिलेवार कई ट्वीट किए। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, “मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी।”

एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा, “बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है।”

इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा, “मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले श्री एस.सी. मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।”

Previous articleकोरोना नियमों को तोड़ने के बाद ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने पद से दिया इस्तीफा; सहयोगी को ‘किस’ करते तस्वीर हुई थी वायरल
Next articleEuro 2020: Czech Republic stun 10-man Netherlands to set up quarter-final clash with Denmark; defending champions Portugal knocked out by spirited Belgium