मशरफे मुर्तजा ने देश में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर लिखी दिल दहला देने वाली पोस्ट, यूजर्स ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को बांग्लादेश के पूर्व कप्तान से सीखने को कहा

0

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने अपने देश में चल रही सांप्रदायिक हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक दिल दहला देने वाला पोस्ट लिखा है। उन्होंने हिंसा का विरोध करते हुए कहा कि मैदान पर तो सिर्फ बांग्लादेश क्रिकेट टीम हारी लेकिन इस हिंसा से पूरा देश हार गया। मुर्तजा के इस पोस्ट के बाद भारतीय यूजर्स ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को बांग्लादेश के पूर्व कप्तान से सीखने की नसीहत देने लगे।

मशरफे मुर्तजा ने सोमवार को अपने फेसबुक पोस्ट में देश में हो रहे सांप्रदायिक हिंसा की निंदा की। मुर्तजा ने अपने फेसबुक पेज पर बंगाली में लिखा- हमने रविवार को दो हार देखी, पहली बांग्लादेश क्रिकेट टीम की हार जिसने मुझे चोट पहुंचाई और दूसरी हार पूरे देश की है, जिसने दिल को टुकड़े-टुकड़े कर दिया है।

मुर्तजा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, हम यह लाल और हरा नहीं चाहते थे। कई सपने, कई कहानियां सिर्फ कुछ ही पलों में खत्म हो गईं। अल्लाह, कृपया हमें सही रास्ता दिखाए।

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा में काफी बढ़ोतरी हुई है। देश के अल्पसंख्यक समुदाय ने आरोप लगाया है कि कैसे उनके पूजा स्थलों पर हमला किया गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस तरह के हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

मुर्तजा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इसके साथ ही कुछ भारतीय यूजर्स ने अपने क्रिकेटरों जैसे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली पर तंज कसना शुरु कर दिया। लोगों ने कहा कि, इन क्रिकेटरों को मुर्तजा से कुछ सीखना चाहिए, ताकि अन्याय के खिलाफ बोलने का साहस जुटाया जा सके।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleझारखंड: गुमला में दो नाबलिग आदिवासी बहनों से गैंगरेप के मामले में सात और आरोपी गिरफ्तार
Next articleपठानकोट: युवक ने विकास कार्य को लेकर किया सवाल तो कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल ने जमकर कर दी पिटाई, सुरक्षाकर्मियों ने भी पीटा; वीडियो वायरल