आज तक के एंकर रोहित सरदाना के निधन पर पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज नेताओं ने जताया दुख

0

हिंदी समाचार चैनल आजतक के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है। पत्रकारिता और राजनीति के कई बड़े चेहरों ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।

रोहित सरदाना

रोहित सरदाना का शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। खबरों के मुताबिक, आज सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। रोहित सरदाना ने 24 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि वो सीटी स्कैन में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तब उन्होंने यह भी कहा था कि हालत में बेहतरी हो रही है लेकिन छह दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। नोएडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

बता दें कि, लंबे समय तक समाचार चैनल ‘जी न्यूज’ में एंकर रहे वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ चैनल में सेवाएं दे रहे थे। शाम को प्रसारित होने वाले डिबेट शो ‘दंगल’ की वह ऐंकरिंग करते थे। उन्हें पत्रकारिता जगत के कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया था और बेबाक तरीके से अपनी बात रखने के लिए जाना जाता था। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था।

रोहित सरदाना के निधन पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “रोहित सरदाना हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए। उनके असामयिक निधन ने मीडिया जगत में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।”

जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रसिद्ध मीडिया पत्रकार रोहित सरदाना जी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ। उनका जाना पत्रकारिता समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति।”

राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “हिंदी मीडिया जगत में बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान स्थापित करने वाले पत्रकार, रोहित सरदाना के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूँ। वे बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे। उनके निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुँची है।उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। ॐ शान्ति!”

नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में लिखा, “रोहित सरदाना के निधन से स्तब्ध हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को संबल प्रदान करे।” स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में लिखा, “पत्रकारिता जगत के प्रतिभावान और लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूँ। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूँ। ॐ शांति।”

Previous articleAaj Tak anchor Rohit Sardana dies of coronavirus
Next articleबिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना वायरस से निधन, सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने जताया शोक