दिल्ली: सीजेआई एनवी रमना, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के LG अनिल बैजल और राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

0

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को दिल्ली में उनके आवास पर रखा गया है। उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। दिल्ली के एलजी अनिल बैजल, गृह मंत्री अमित शाह, पीएम मोदी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, राहुल गांधी समेत कई दिग्ग्ज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बिपिन रावत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के आवासा पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के आवासा पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी

विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, मनसुख मंडाविया, स्मृति ईरानी और सर्बानंद सोनोवाल ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के आवासा पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि, भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। जनरल रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों को ले जा रहा सैन्य हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleफेसबुक पर जनरल बिपिन रावत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाला गुजरात का 44 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
Next articleपंजाब विधानसभा चुनाव 2022: AAP ने जारी की 30 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें किसे कहां से मिला टिकट