उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपनी चुनावी प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में मनोज तिवारी, शीला दीक्षित से आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं। जीत-हार से परे राजनीति की यह तस्वीर वायरल होने के बाद मनोज तिवारी की जमकर सराहना हो रही है।
दिल्ली बीजेपी की तरफ से तस्वीरों के साथ ट्वीट कर बताया गया है कि शनिवार को मनोज तिवारी ने कांग्रेस की अपनी समकक्ष शीला दीक्षित से उनके घर पर शिष्टाचार भेंट की। बता दें कि दोनों नेता हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से एक दूसरे के आमने-सामने थे, जिसमें मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित को हराया। मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से करीब 3.66 लाख वोटों से हराया है।
प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री @ManojTiwariMP ने आज दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित के निवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/p5sW6pFu8W
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) May 25, 2019
मोनज तिवारी को 7,87,799 (53.9 फीसदी) वोट, जबकि शीला दीक्षित को 4,21,697 (28.85 फीसदी) वोट मिले थे। जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के दिलीप पांडेय 1,90,856 (13.06 फीसदी) वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मनोज तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का सामना करने को लेकर चुनाव के दौरान अंदर से डरे हुए थे। मनोज तिवारी की इन तस्वीरों पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
देखें, लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएं:
How politics should be! Nice picture, @ManojTiwariMP & @SheilaDikshit ?? pic.twitter.com/eFnzfoSvSZ
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 25, 2019
हर किसी की तरह हम भी कभी कभी पूर्वाग्रही हो जाते हैं। ऐसा ही पूर्वाग्रह/दुराग्रह @BJP4Delhi अध्यक्ष @ManojTiwariMP के लिए मेरे मन में था। कई बार उनके विरुद्ध बहुत कुछ लिखा, लेकिन चुनाव जीतने के बाद आई इस तस्वीर से मनोज तिवारी के लिए मेरा पूर्वाग्रह/दुराग्रह लगभग ख़त्म हुआ है। pic.twitter.com/cZCHQcHHWF
— हर्ष वर्धन त्रिपाठी Harsh Vardhan Tripathi (@HarshVardhanTri) May 26, 2019
Good gesture from Manoj Tiwari! She deserves the respect https://t.co/uHFUcu99Oo
— Rajesh Ramadurai (@natraj7208) May 25, 2019
Good gesture! Humility is a virtue. Must learn the ropes from every source possible. Remember, Sheila Dixit gave Delhi India's most efficient metro railway network!
Manoj Tiwari pays courtesy visit to poll rival Sheila Dikshit https://t.co/nECyuW1Wty @timesofindia
— Tweetosaurus?? (@abhi413) May 25, 2019
Manoj Tiwari meets Sheila Dikshit. Agree to Disagree but certain decorum of Politics is respect https://t.co/sJcf8t190Y
— Rohit Shankar (@rohit_shankar) May 25, 2019
This shows your sansakara & respect towards the elders Manoj Bhaiya?? https://t.co/T3QmPdhquv
— Rammurti Bhardwaj (@itsme_rammurti) May 25, 2019
मनोज जी का आचरण उनके बड़प्पन व उत्कृष्ट लोकतांत्रिक व्यवहार का प्रतीक है।
— चौंकीदार Sunil Kamboj (@sunilkamboj4bjp) May 25, 2019
अच्छा संसकार
— Ranjitkumar (@Ranjitk82931837) May 25, 2019
काश। पूरे देश में सभी राजनेता ऐसी ही सद्भावना का उदाहरण पब्लिक के सामने रखे। मनोज तिवारी जी जीतने के बाद अपने सामने खड़ी कांग्रेस की उम्मीदवार, श्रीमति शीला दीक्षित जी से आशीर्वाद लेने उनके घर गए। pic.twitter.com/0qKBymsSh5
— दलीप चावला भारतीय (@DalipChawla) May 26, 2019
मनोज तिवारी विजय के बाद शीलाजी से आशीर्वाद लेते हुए, शीला जी भी पूरी उदारता से आशीर्वाद दे रहीं है!खुशीहै की सारे दुष्प्रचार,राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप और जहर बोने के प्रयासके बावजूद संस्कार,सौजन्य और नैतिकता बची हुई है।यह चित्र उम्मीद जगाता है कि राजनीति इतनी दूषित नहीं हुई अब भी! pic.twitter.com/7ZQZDPm8GV
— सिद्धी (@siddhiak) May 26, 2019
दिल्ली भाजपा के मीडिया सह संयोजक नीलकांत बख्शी ने इस संबंध में पीटीआई से कहा कि मनोज तिवारी को शीला दीक्षित की तबीयत खराब होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने 81 वर्षीय शीला के पूर्वी निजामुद्दीन स्थित घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। करीब 20 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान उन्होंने शीला से उनकी तबीयत के बारे में पूछा। बख्शी ने कहा, “दोनों नेताओं ने स्वीकार किया कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध हो सकते हैं और मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित से कहा कि वह उन्हें अपनी मां के समान मानते हैं।”