आतिशी के धर्म को लेकर किए ट्वीट पर चुनाव आयोग ने मनीष सिसोदिया को भेजा नोटिस

0

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के धर्म पर किए गए एक ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। सिसोदिया ने पिछले दिनों आतिशी के धर्म को लेकर ट्वीट किया था। चुनाव आयोग ने उन्हें 8 मई शाम 5 बजे तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

दरअसल, पिछले महीने आतिशी के धर्म को लेकर मची सियासत के बीच आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला था। सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा था, “मुझे दुःख है कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर हमारी पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी आतिशी (Atishi) के धर्म को लेकर झूठ फैला रहे हैं। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी और कांग्रेस वालों जान लो- ‘आतिशी सिंह’ है उसका पूरा नाम। राजपूतानी है। पक्की क्षत्राणी…झांसी की रानी है। बच के रहना। जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएगी।”

सिसोदिया ने यह दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के उस कथित दावे पर किया जिसमें उन्होंने मतदाताओं से कहा था कि आतिशी यहूदी हैं और उन्हें वोट न करें। आप नेता नागेंद्र शर्मा ने आसिफ के उस बयान वाला वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वह कह रहे हैं, ”हमारा मजहब कहता है- हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में हैं सब भाई-भाई, लेकिन यहूदी की हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं है। ये बात आपको घर-घर पहुंचानी है। आपने आम आदमी पार्टी को वोट दे दिया, झाड़ू को वोट दे दिया, चलिए दे दिया हमें कोई शिकायत नहीं है… लेकिन अगर आपने यहूदी को वोट दिया तो आपसे हमारी शिकायत है।”

आपको बता दें कि आतिशी पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली को अपना उम्मीदवार बनाया है। दो दिन पहले ही आप ने दावा किया कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर का नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज है। आप ने उनके खिलाफ इस मामले में अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज की है।

 

Previous articleरिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी के साथ फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुए अनुपम खेर, यूजर ने पूछा- “कब तक मोदी-मोदी का जाप करोगे”
Next articleGoa Deputy CM loses cool as he knocks officer’s mobile down in anger, calls him useless