दिल्ली: CBI ने मनीष सिसोदिया के OSD को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, उपमुख्यमंत्री बोले- सख्त से सख्त सजा दें

0

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार रात दो लाख रुपये के रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) है। वहीं, ओएसडी की गिरफ्तारी के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सिसोदिया ने गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए गोपाल कृष्ण माधव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

File Photo: PTI (दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया)

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है।”

वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई से मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मुझे गिरफ्तारी की टाइमिंग से कोई दिक्कत नहीं है, जो भी घूस ले उसकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए। भ्रष्टाचार को लेकर हमारी जीरो टोलरेंस की नीति है।’

दरअसल, सीबीआई ने गुरुवार को गोपाल कृष्ण माधव नामक अधिकारी को जीएसटी संबंधित मामले में कथित रूप से दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया। वह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) बताया जा रहा है। गोपाल कृष्ण वर्ष 2015 से मनीष सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं।

अधिकारियों ने बताया कि गोपाल कृष्ण माधव को देर रात एक ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया, जब वह जीएसटी के एक मामले में 2 लाख रुपये से अधिक रिश्वत ले रहे थे। माधव को तुरंत सीबीआई हेडक्वॉर्टर ले जाया गया, जहां अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।

Previous articleVIDEO: फोटो पत्रकार पर मुंबई पुलिस का कायरना हमला, CAA विरोधी प्रदर्शन कवर करने गए थे पत्रकार
Next articleManish Sisodia’s OSD arrested for taking a bribe to ‘settle’ tax evasion case