मुंबई में पिछले कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ जारी प्रदर्शन में गुरुवार को पुलिस ने शहर के एक अखबार के एक वरिष्ठ फोटो पत्रकार की कथित तौर पर पिटाई कर दी।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना तब हुई जब मुंबई प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव एवं एक अखबार के फोटो पत्रकार आशीष राजे नागपाड़ा इलाके में शाहीन बाग प्रदर्शन की तर्ज पर हो रहे ‘मुंबई बाग’ प्रदर्शन को कवर कर रहे थे।
जब वह प्रदर्शन स्थल पर जा रहे थे तो दो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उन्हें धक्का दिया और मारपीट की। इस घटना से जुटा एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
Urgent!
Police have started dispersing Mumbai bagh! Please gather at the site in large numbers near Al Arabia restaurant at Mumbai Central. pic.twitter.com/3h5vM6X9AK— Mumbai Against CAA (@MumbAgainstCAB) February 6, 2020
घटना के दौरान मौजूद एक अन्य फोटो जर्नलिस्ट ने कहा कि राजे को अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला की उसकी जांघ पर चोट लगी है। मुंबई प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र जोरे ने एक बयान में कहा कि पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील बनाना चाहिए।
टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इसके सदस्यों ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे को उठाया। अनिल देशमुख ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। (इंपुट: पीटीआई के साथ)