इरोम शर्मिला राजनीतिक पारी में हुंई फेल, मिले सिर्फ 90 वोट

0

मानवाधिकार कार्यकर्ता और पीपुल्स रिसर्जेजेंस एंड जस्टिस अलायंस (पीआरएजेए) की उम्मीदवार इरोम शर्मिला चुनाव हार गई हैं। इरोम शर्मिला थौबल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं और वोे वहां से हार गई है। इरोम शर्मिला को केवल 90 वोट मिले है।

बता दें कि, इरोम शर्मिला थौबल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं और इसी सीट से मणिपर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी भी मैदान में थे। वहीं भाजपा ने इस सीट से लीतानथेम बसंता सिंह को उम्मीदवार बनाया था। मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी थौबल विधानसभा सीट से जीत गए हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, इरोम शर्मिला को केवल 90 वोट मिले है। बता दें कि, 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा में दो चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 4 मार्च को 38 सीटों पर 86.5 फीसदी मतदान हुआ था. दूसरे चरण में 8 मार्च को 22 सीटों पर 86 फीसदी वोटिंग हुई थी।

 

Previous article#ElectionResults: वीडियोः पंजाब में कांग्रेस की बढ़त के बाद सिद्धू का ‘आप’ पर हमला कहा-खराब नीयत के कारण हारे केजरीवाल
Next articleEcstatic Sidhu hits out at opponents