VIDEO: ‘गुंडा’ नहीं मीडियाकर्मी निकला तनुश्री दत्ता की गाड़ी पर हमला करने वाला यह कैमरामैन

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद अकेली पड़ीं बॉलीवुड फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से चर्चा में आने वालीं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को धीरे-धीरे बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों का सपोर्ट मिल रहा है। इसी बीच, तनुश्री का 2008 वाला एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कई लोग नजर आ रहे हैं जो तनुश्री की गाड़ी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

इस वीडियो में दिख रहा है कि अभिनेत्री के साथ लोग बदतमीजी कर रहें है और तनुश्री गाड़ी में हैं और लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर रखा है लोग उन्हें बाहर आने के लिए कह रहे हैं साथ ही उनकी गाड़ी को भी तोड़ रहे हैं। ऐसे में एक शख्स उनकी गाड़ी पर चढ़ जाता है और कूदने लगता है।

वहीं, वीडियो में दिख रहा है कि नारंगी रंग की टी-शर्ट पहने एक शख्स अपने कैमरे के साथ तनुश्री की गाड़ी के सामने आ जाता है और उन्हें वहां से जाने नहीं देता है और थोड़ी देर बाद वहीं शख्स कार के टायर की हवा निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

लेकिन अब पता चला है कि हाथ में कैमरा लिए शख्स का नाम पवन भारद्वाज है और वह एक मीडिया कंपनी में कैमरामैन के रूप में काम कर रहा है। वह कहानी के अपने पक्ष को ‘समझाने’ के लिए खुले में आ गया है।

क्विंट वेबसाइट से बात करते हुए पवन भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने गुंड की तरह व्यवहार क्यों किया था। उन्होंने कहा कि ‘तनुश्री के सुरक्षाकर्मियों ने उन पर हमला किया था और मेरा कैमारा नीचे गिरा दिया था। अचानक नीचे गिरने के कारण मेरा संतुलन गड़बड़ा गया और मेरा कैमरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।’

पवन भारद्वाज ने आगे कहा, मैं लगभग बेहोश हो गया, वहां पर मौजूद लोगों ने मेरे मुंह पर पानी छिड़का जिसके बाद मुझे होश आया। मुझे गुस्सा आ रहा था क्योंकि मेरा कैमरा नष्ट हो गया था, मैं अपने काम के बारे में चिंतित था। इसके बाद मैं उनके गाड़ी के पास जाकर उनसे अपने कैमरे के पैसे मांग रहा था, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। मैं गुस्से में तनुश्री की गाड़ी के शीशे पर उसी कैमरे से कई बार वार किया ताकि वह मेरी बात सुन लें।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने सेट पर हुई बदसलूकी के 10 साल पुराने मामले में नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए है। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि, नाना पाटेकर ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया, मेरे कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा कुछ नहीं था जिन सीन्स की डिमांग की गई।

तनुश्री का कहना है कि ‘नाना फिल्म के गाने में मेरे साथ कुछ इंटिमेट सीन्स करना चाहते थे।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब उन्होंने इस बारे में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से बात की और कहा कि नाना को कहें कि वह दूर रहें। ऐसे में उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, क्योंकि मैं इंडस्ट्री में नई थी।’

वहीं, तनुश्री दत्ता ने अगले दिन एनडीटीवी से बात करते हुए कहा था कि ‘मुझे धमकी दी गई और मेरी गाड़ी पर हमला किया गया, जबकि मेरे माता-पिता इसमें बैठे हुए थे उत्पीड़न वर्षों तक जारी रहा। मुझ पर यह हमला नाना पाटेकर के आदेश पर एक राजनीतिक दल ने किया था।’

जब पार्टी का नाम बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘एमएसएन (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना), यह स्वयं ही एक दयनीय पार्टी है। वे चीजों को तोड़कर खुद के लाभ हासिल करने के लिए चीजें भी कर रहे हैं। उनके पास बीजेपी या कांग्रेस की तरह खुद का कोई दर्जा नहीं है।’

Previous articleIAS Topper Tina Dabi Khan turns photographer to capture 'Rendevouz With Nature'
Next articleHas Divya Spandana resigned as Congress social media chief?