पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नफरत भरे संदेश पोस्ट करने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कुछ धर्म गुरुओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश पोस्ट करने के आरोप में ओडिशा के कटक जिले के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया था। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान सलीपुर के कुसुंभी गांव के निवासी 40 वर्षीय सैयद हसन अहमद के रूप में हुई है। बागपत जिले के अंतर्गत सिंघाबली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने कहा कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें देशद्रोह का आरोप भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि अहमद पर प्रतिष्ठित लोगों को धमकी भरे पोस्ट करने का आरोप है।

बता दें कि, बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार के सोशल मीडिया हेल्प डेस्क पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर हत्या की धमकी देने वाले मुंबई के एक व्यक्ति को महाराष्ट्र एटीएस (एंटी-टेरिरिजम इस्कॉर्ड) ने गिरफ्तार किया था।

Previous articleराहुल गांधी बोले- ‘देश के युवाओं की समस्याओं का समाधान करे मोदी सरकार’
Next articleArnab Goswami’s Republic TV faces condemnation for broadcasting reporter’s expletives LIVE on TV; clarification says reporter belonged to different channel