दिल्ली के कनॉट प्लेस में महिला शिक्षक को देख हस्‍तमैथुन करने लगा शख्‍स

0

क्या देश की राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाका कहे जाने वाला इलाका कनॉट प्लेस भी अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक 32 वर्षीय महिला के साथ एक अज्ञात युवक ने कथित रुप से छेड़छाड़ की, इतना ही नहीं आरोपी महिला का फोन भी छीन कर भाग गया। घटना महिला के कार्यालय की छत की है। पुलिस ने शनिवार (2 सितंबर) को इस बात की जानकारी दी।

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने कहा घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की है, जब महिला इमारत की छत पर गई थी (जहां वह काम करती है)। वहीं आरोपी ने महिला को पकड़ लिया और उसके सामने ‘हस्तमैथुन’ किया। एफआईआर के अनुसार, पीड़िता इनलिगुआ लैंग्वेज स्कूल में काम करती है। वह छत पर बैठी थी कि तभी वहां लगभग 25 साल की उम्र का व्यक्ति आया, वह फोन पर बात करने का नाटक कर रहा था।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह उसे घूर रहा था और उसके स्तनों की ओर इशारा कर रहा था जिससे वह असहज हो गई। जैसे ही उसने दूर जाने की कोशिश की, आरोपी ने उसे पकड़ लिया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने आरोपी से पुलिस को फोन करने की धमकी दी। उसके बाद भी उसने उसे जाने नहीं दिया और ‘हस्तमैथुन’ करने लगा।

उसने भागने से पहले महिला का मोबाइल फोन भी छीन लिया। महिला चिल्लाने लगी तो उसकी आवाज सुनकर इमारत में मौजूद लोग अपने कार्यालयों से बाहर निकल आए। महिला सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपी की पहचान करने में नाकाम रही।

फुटेज में एक आदमी तो दिख रहा है लेकिन उसका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया। कनॉट प्लेस थाने में मामला दर्ज किया गया है, अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Previous articleMax Hospital said cost to keep baby in nursery will be Rs 50 lakh, Delhi health minister says its licence could be cancelled
Next articleTamil actor Vishal, who was ‘visited’ by tax officials after his criticism for BJP, to contest RK Nagar bypoll