पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, चिकित्सकों की मांगें मानी

0

हड़ताली डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा देते हुए उनकी कई प्रमुख मांगे मान ली हैं। ममता ने तत्काल कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हर अस्पताल में नोडल अधिकारी तैनात करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी और हॉस्पिटल्स में नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे। हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुरक्षा संबंधी ऐलान के बाद सप्ताहभर से चली आ रही अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है।

ममता बनर्जी
PTI

बता दें कि इससे पहले बनर्जी ने प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ सोमवार को प्रस्तावित बैठक के सीधे प्रसारण (लाइव कवरेज) के लिए सहमति दे दी थी। सीएम बनर्जी और चिकित्सकों के बीच हुई बैठक में कई बड़े फैसले हुए हैं। माना जा रहा है कि चिकित्सकों की तमाम मांगों पर ममता सरकार राजी हो गई है। प्रदेश में डॉक्टरों और सीएम के बीच हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा को हर अस्पताल में एक नोडल पुलिस अधिकारी की तैनाती के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा चिकित्सकों की मांग पर हर सरकारी अस्पताल में एक शिकायत निवारण सेल बनाने का निर्णय भी लिया गया है। पहले राज्य सरकार ने बैठक के सीधे प्रसारण की हड़ताली डॉक्टरों की मांग ठुकरा दी थी। पश्चिम बंगाल में एनआरएस अस्पताल में एक डाक्टर की पिटाई के बाद विरोध स्वरूप वहां के जूनियर डॉक्टर 11 जून से हड़ताल पर हैं। दबाव बढ़ता देख ममता ने सोमवार को अस्पतालों में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ स्थापित करने की डॉक्टरों की मांगें मान लीं।

समूचे पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर स्थानीय एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कार्यरत अपने दो सहकर्मियों पर हुए हमले के विरोध में हड़ताल पर हैं। आरोप है कि दोनों जूनियर डॉक्टरों पर एक मरीज के परिजन ने हमला किया था। उस मरीज की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी।

इससे पहले रविवार को डॉक्टरों ने ममता बनर्जी से बातचीत पर सहमति जताई थी, लेकिन उनका कहना था कि यह बात बंद कमरे में नहीं बल्कि मीडिया कैमरों के सामने होगी। इस बैठक में पश्चिम बंगाल के हर मेडिकल कॉलेज से दो प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और रेजिडेंट डॉक्टरों के विभिन्न संघों (आरडीए) के आह्वान पर शुक्रवार को दिल्ली के अधिकतर अस्पताल के डॉक्टर पश्चिम बंगाल के हड़ताली डॉक्टरों के समर्थन में देशव्यापी आंदोलन में शामिल हुए थे। आईएमए ने 17 जून को भी हड़ताल का आह्वान किया था। हालांकि इस दौरान अस्पतालों के आईसीयू और आपातकालीन सेवाएं चालू थे।

इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि देश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर वह कल यानी 18 जून को सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति सूर्य कांत की अवकाशकालीन पीठ याचिकाकर्ता अलख आलोक श्रीवास्तव की ओर से पेश हुए वकील की याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग के बाद इसे मंगलवार के लिए सूचीबद्ध करने को तैयार हो गई।

Previous article100 बच्चों की मौत मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर, 24 को होगी सुनवाई
Next articleSocial media flooded with hilarious memes, videos and jokes after Pakistan lose to India in World Cup tie