हज के लिए रवाना हुए तमाम यात्रियों का आज हज के लिए सफर शुरु हो जाएगा, आज ये लोग मक्का से मीना की तरफ़ जायेंगे, हज-यात्रियों ने मीना में रात गुज़ारी और सुबह के बाद से वो हज की क्रिया शुरू करेंगे। भारतीय मुसलमानों सहित दुनिया भर के लाखों मुस्लिम ‘लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक’ पढ़ते हुए सउदी अरब के मीना पहुंचने शुरू होंगे।
ज्यादातर हज यात्री मक्का से मीना तक की अपनी यात्रा बसों से करते हैं, जिनका इंतजाम उनके लिए संबंधित हज मिशनों और सउदी सरकार करती है।
आधी रात तक मीना हज यात्रियों से भरा हुआ था। हज यात्री अपनी निर्धारित जगहों पर बैठने के बाद खुशियां बांटते हुए देखे गए।
हज समिति के स्पेशल अफ़सर प्रोफ़ एस. ए. शुकूर और माइनॉरिटी वेलफेयर के डायरेक्टर शेख़ मोहम्मद इक़बाल ने ख़ादिम उल हुज्जाज को उनकी ज़िम्मेदारियों के लिए आगाह किया. हज यात्रियों से भी एहतियात बरतने को कहा गया है क्यूंकि मौसम गर्मी का है और इस मौसम की कुछ अपनी दिक्क़तें होती हैं।