महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से दिया इस्तीफा, वसूली मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने CBI जांच के दिए थे आदेश

0

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों में घिरे महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। बता दें कि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई को मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह द्वारा अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों की प्रारंभिक जांच 15 दिन के भीतर पूरी करने का सोमवार को निर्देश दिया।

अनिल देशमुख
फाइल फोटो

अनिल देशमुख ने इस्‍तीफे की चिट्ठी ट्वीट की है। उन्‍होंने लिखा है कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद पद पर बने रहना उन्हें नैतिक रूप से ठीक नहीं लग रहा।

बता दें कि, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जिस तरह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उसके बाद से महाराष्‍ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है। परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा है कि गृह मंत्री देशमुख ने हर महीने 100 करोड़ रुपये की डिमांड रखी थी। हालांकि, परमबीर सिंह के आरोपों को अन‍िल देशमुख ने खारिज कर दिया था और अब राज्‍य के मुख्‍यमंत्री से सभी आरोपों की जांच करने को कहा था। उन्‍होंने कहा कि जब आरोपों की जांच होगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

एंटीलिया केस में मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को ट्रांसफर कर दिया गया था। इस मामले में पूर्व कमिश्नर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था। इसमें दावा किया था कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को 100 करोड़ रुपए वसूली का टारगेट दिया था। इसके साथ ही उन्होंने देशमुख पर कई अन्य आरोप भी लगाए थे।

Previous articleSetback for Maharashtra Home Minister as Bombay High Court orders CBI probe in corruption allegations made by Param Bir Singh
Next articleMaharashtra Home Minister Anil Deshmukh resigns after Bombay High Court orders CBI inquiry