महाराष्ट्र: वर्धा स्थित सेना डिपो में पुराना विस्फोटक नष्ट करने के दौरान धमाका, 4 की मौत, कई जख्मी

0

महाराष्ट्र के वर्धा में स्थित पुलगांव सेना डिपो में मंगलवार (19 नवंबर) की सुबह अचानक एक विस्फोट हो गया। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई।

प्रतिकात्मक फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में तीन मजदूर बताए जा रहें है। वहीं, इस धमाके में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। बचाव दल से जुड़े लोग घायलों की मदद में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुराने विस्फोटकों का निपटारा करने के दौरान वर्धा के पुलगांव आयुध डिपो के पास विस्फोट हुआ।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग जख्मी हैं जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

Previous articleमोदी के मंत्री पर रिश्वत लेने और राकेश अस्थाना मामले में अजीत डोभाल पर दखल देने का सनसनीखेज आरोप, राहुल गांधी बोले- ‘लोकतंत्र रो रहा है’
Next articleCBI रिश्वत मामला: करोड़ों रुपये घूस लेने सनसनीखेज आरोपों पर मोदी के मंत्री हरिभाई चौधरी ने दी सफाई