प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार (17 सितंबर) को जन्मदिन था, जन्मदिन के मौके पर उन्हें देशभर से बधाइयां मिली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री, भाजपा नेता-कार्यकर्ता और विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 69वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। अमृता ने पीएम को बधाई देते हुए अपने ट्वीट में उन्हें ‘देश का पिता’ बता दिया। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही है।

अपने ट्वीट में सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, “हमारे देश के पिता नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जो हमें लगातार समाज की बेहतरी के लिए अथक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करते हैं।” बता दें कि, महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी अमृता गृहणी के साथ ही एक बैंकर, प्लेबैक सिंगर और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
हालांकि, उनके इस ट्वीट की जमकर आलोचना भी हो रही है। कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि देश के राष्ट्र के पिता केवल महात्मा गांधी हैं और सदा वही रहेंगे। वहीं, कई लोगों ने कहा कि महात्मा गांधी के स्थान पर नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपिता बताना शर्मनाक है।
Wishing the Father of our Country @narendramodi ji a very Happy Birthday – who inspires us to work relentlessly towards the betterment of the society ! #HappyBDayPMModiJi #HappyBdayPMModi #HappyBirthdayPM #happybirthdaynarendramodi pic.twitter.com/Ji2OMDmRSm
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) September 17, 2019
वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म निर्माता विनोद कापरी ने लिखा, “बापू !!! नेहरु तो पहले ही निपट लिए.. अब आपकी कुर्सी भी ख़तरे में है…।” सपा नेता राजीव रॉय ने लिखा, “महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी ने मोदी को राष्ट्रपिता घोषित किया, जल्दी ही नोटों पर से भी महात्मा गांधी की फोटो हटा दी जायेगी। आप के पति की कुर्सी बनी रहे इसके लिए आप चापलूसी की सारी हदें पार कर सकती है ये तो समझ मे आ गया, पर राष्ट्र की ठेकेदार कैसे बन गई?”
पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने लिखा, “नमस्कार अमृता फडणवीस जी मोदी जी आपके पिताजी हो सकते हैं लेकिन अगर आप 5 साल के बच्चे से ‘father of country’ पूछेंगी तो वो यही कहेगा कि महात्मा गांधी। कृपया अपने पिता को देश पर न छोड़ें और बिना चापलूसी के आपके पति को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।” इसी तरह तमाम यूजर्स अमृता फडणवीस के इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Mam, you have got the date wrong. Father of the Nation was born on October 2 and not on September 17.
Prime Ministers come and go but there will always be one Father of the Nation and his name is-
Mohandas Karamchand Gandhi. https://t.co/Ko9JNkDQfM— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) September 18, 2019
बापू !!! नेहरु तो पहले ही निपट लिए.. अब आपकी कुर्सी भी ख़तरे में है … https://t.co/bYzAlrybsh
— Vinod Kapri (@vinodkapri) September 17, 2019
महाराष्ट्र के CM की पत्नी ने मोदी को राष्ट्रपिता घोषित किया ,जल्दी ही नोटों पर से भी महात्मा गांधी की फोटो हटा दी जायेगी।आप के पति की कुर्सी बनी रहे इसके लिये आप चापलूसी की सारी हदें पार कर सकती है ये तो समझ मे आ गया ,पर राष्ट्र की ठेकेदार कैसे बन गई?@fadnavis_amruta disgusting https://t.co/FrlXLsPWjY
— Rajeev Rai (@RajeevRai) September 17, 2019
नमस्कार @fadnavis_amruta जी मोदी जी आपके पिताजी हो सकते हैं लेकिन अगर आप 5 साल के बच्चे से father of country पूछेंगी तो वो यही कहेगा कि महात्मा गांधी। कृपया अपने पिता को देश पर न छोड़ें और बिना चापलूसी के आपके पति को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। pic.twitter.com/BDvTxwO1v8
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) September 17, 2019
The country didn't have Deve Gowda, Charan Singh, Chandrashekhar, PVNR, VP Singh, Rajeev Gandhi, MMS or anybody else as a father. The current incumbent is no exception. Please do not go overboard. https://t.co/tlAP1NnHLk
— SANJAY HEGDE (@sanjayuvacha) September 17, 2019
2 October Shifted To 17th September In New India ..
— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) September 17, 2019
कन्हैया कुमार ने अचंभित पात्रा को एक बात कही थी, वो याद आ गया,
'तेरा बाप होगा, हमारा नहीं'
खैर…….? https://t.co/plpRsB9CQ5
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) September 17, 2019