Madhya Pradesh MPBSE Result 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम बुधवार (15 मई) को जारी करेंगा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि पिछले साल ये परिणाम 14 मई को घोषित किए गए थे।
बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 2 अप्रैल और दसवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 27 मार्च 2019 तक किया था। इस वर्ष के इन परीक्षाओं में लगभग 21 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।
इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा में करीब 7.69 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। वहीं करीब 11.48 लाख छात्रों ने दसवीं कक्षा के एग्जाम दिए हैं।
अपने परिणाम ऑनलाइन चेक करने के लिए इन चरणों का पालन करें स्टूडेंट्स :
- मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: mpbse.nic.in, या indiatoday.in/education-today पर जाएं।
- अब यहां दसवीं या बारहवीं जो रिजल्ट आप देखना चाहते हैं उसके लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर अपने नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगइन करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।