भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों को बताने के लिए बुधवार(6 जून) को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके डॉक्टर पति श्रीराम नेने से मुलाकात की। यह मुलाकात माधुरी के जुहु स्थित निजी आवास पर हुई। अमित शाह ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, उन्होंने यह मुलाकात ‘संपर्क फॉर समर्थन अभियान’ के तहत की।
हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि यह 2019 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह एक के बाद एक जानीमानी हस्तियों से मिल रहे हैं लेकिन उससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिल रहा है। माधुरी दीक्षित के साथ मुलाकात के दौरान अमित शाह के साथ राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
माधुरी और उसके पति से मिलने के बाद अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, महाराष्ट्र में उनके घर पर ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ एक बैठक हुई। इस बैठक में मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर चर्चा हुई। बता दें कि, अपने इस ट्वीट के साथ अमित शाह ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें वो माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ बातें कर रहें है।
It was pleasant meeting the noted bollywood actress @MadhuriDixit and Dr. Shriram Nene as a part of "Sampark For Samarthan" initiative at their home in Mumbai, Maharashtra. Have discussed the achievements and path breaking initiatives of PM @narendramodi govt in last 4 years. pic.twitter.com/slBh5mXAf6
— Amit Shah (@AmitShah) June 6, 2018
बता दें कि, ‘संपर्क फॉर समर्थन’ के जरिए बीजेपी सरकार की 4 साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पार्टी अध्यक्ष खुद देश के वरिष्ठ लोगों के समक्ष रख रहे हैं।
लेकिन यह मुलाकात सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक फेसबुक यूजर पार्वती गोयनका ने लिखा, “एक और अवसरवादी बॉलीवुड अभिनेत्री जो कभी भी वर्तमान शासन में देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी आवाज नहीं उठाता है, फिर भी बीजेपी के लिए प्रचार करने के लिए तैयार है।”
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :
घबराओ मत, माधुरी दीक्षित दिलवायेंगी वोट 2019 में| शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, किसान सहायकों, रोजगार सेवकों वगैरह से मत मिलना|
जय श्री राम, जय श्री परशुराम मित्रों|— भगवान चौहान,शिक्षामित्र,यूपी○ (@Bhagwan_S_M_) June 7, 2018
मेरे ख्याल से अमित शाह चुनावों से ऊब गए थे इसलिए आजकल कपिल, देव, माधुरी दीक्षित, लता मंगेशकर जी जैसी हस्तियों के साथ समय बिता रहे हैं.@AmitShah @shrishriRahman @Sweet_Baatey @AshrafFem
— Zeeshan Naiyer (@Zeeshan_Media) June 6, 2018
करोड़ों #दिलो की धड़कन #महान #अदाकारा #माधुरी_दीक्षित अपने पति #डॉक्टर #श्री_राम_नेने के साथ #भाजपा में शामिल हो रही है
— Amit Tomar (@Tomar72India) June 6, 2018
भाजपा सरकार पिछले 4 सालों से केंद्र में रहते हुए किसानों पर अत्याचार करती आई है और जहां-जहां राज्य में है वहां लगातार सालों से किसानों को कुचल रही है क्या यह चीज माधुरी दीक्षित शिवसेना या फिर रतन टाटा और भी जितने सेलिब्रिटी हैं उनको नहीं दिख रहा है? #JusticeForFarmers
— बादल पंडित (@Badal_INC) June 6, 2018
बता दें कि, इस मुलाकात के दौरान अमित शाह के साथ राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। इसके आलावा उनके साथ कई और स्थानिय बीजेपी नेता भी थे। वहीं, कुछ यूजर्स ने इस मुलाकात पर कई सवाल उठाए और बीजेपी को भी जमकर कोसा।
वहीं, एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मंदसौर में हुई किसान रैली के मुकाबले में अमित शाह ने माधुरी दीक्षित से मिलना बेहतर समझा। अमित शाह की सोच इस चीज से उजागर हो जाती है कि वह कभी पीड़ित किसान छात्रों में बेरोजगारों आंदोलनकारियों से मिलने के बजाय केवल उद्योगपतियों, फिल्मी कलाकारों से मिलने में ज्यादा रुचि रखते हैं।”
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :
अमित शाह मुम्बई में माधुरी दीक्षित और रतन टाटा से मिल रहे थे राहुल गांधी मध्य प्रदेश के किसानों से मिल रहे थे दोनों की सोच इसी से पता चलती है
— Murari Todabhim (@MurariTodabhim) June 7, 2018
राहुल गांधी जिस समय मंदसौर में शिवराज की पुलिस की गोली से मौत के घाट उतार दिए गए किसानों के परिवारों से मिल रहे थे ठीक उसी समय बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित से मिल रहे थे।दुनिया घूम रहे प्रधानमंत्री किसानों से मिलने का मौका नही निकाल पाते।प्राथमिकता का सवाल है
— Navin Kumar (@navinjournalist) June 6, 2018
एक दिन की दो तस्वीरें…
1. आदरणीय श्री राहुल गांधी जी से मंदसौर का एक गरीब किसान गले मिलकर रो रहा है!
2. अमितशाह जी और फडनवीस जी माधुरी दीक्षित से मिलकर हंस रहे हैं!
अब किसान खुद तय करे !#JusticeForFarmers pic.twitter.com/Ybk9LkUoFz— ami#withRG#INC??? (@INC_amiwithRG) June 6, 2018
आज जिस वक्त श्री राहुल गांधी मंदसौर में शिवराज की पुलिस की गोली से मौत के घाट उतार दिए गए किसानों के परिवारों से मिल रहे थे… ठीक उसी समय अमित शाह माधुरी दीक्षित से मिल रहे थे..
कांग्रेस_का_हाथ_किसानों_के_साथ#JusticeForFarmers @AmitShah @MadhuriDixit pic.twitter.com/1M7BR2RCEf
— Amrish Ranjan Pandey (@pandey_amrish) June 6, 2018
राहुल जी ने किसानों के साथ की दिल की बात।
अमित शाह जी ने की माधुरी दीक्षित से मन की बात।
वेदना आपने दी।संवेदना हम देगें pic.twitter.com/4qHObnm4rb— Ravi Shukla Advocate (@RaviShuklaAdvo1) June 6, 2018