#MeToo: आलोक नाथ और सौमिक सेन पर लगे यौन शोषण के आरोप पर माधुरी दीक्षित ने तोड़ी चुप्पी

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अभिनेता आलोक नाथ और फिल्म निर्माता सौमिक सेन के खिलाफ गंभीर यौन दुराचार के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। पहली बार बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा है कि वह अपने साथ काम कर चुके चरित्र अभिनेता आलोकनाथ और सौमिक सेन का मीटू अभियान में नाम आने के बाद हैरान रह गई थीं क्योंकि वह उनके व्यक्तित्व के इस पहलू से अनजान थीं।

गौरतलब है कि, बीते साल अगस्त में बॉलीवुड को हिलाकर रख देने वाले मीटू अभियान में लेखक और निर्देशक विन्ता नंदा ने आलोकनाथ पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इसके अलावा माधुरी की फिल्म “गुलाब गैंग” के निर्देशक सौमिक सेन पर भी तीन महिलाओं ने अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या इन दोनों कलाकारों के नाम मीटू अभियान में आने से उन्हें दुख पहुंचा था, माधुरी ने कहा, “यह हमेशा हैरान करने वाला होता है क्योंकि आप उन्हें जानते तो हैं लेकिन उस तरह से नहीं जानते।” माधुरी ने कहा, “यह हमेशा हैरान करने वाला होता है जब इस तरह की बातें सामने आती हैं। आप उन्हें कितना जानते थे और कितना जान रहे हैं, यह दो अलग अलग बातें हैं। यह बहुत चौंकाने वाला मामला था।”

माधुरी दीक्षित ने यह बाते समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) से बात करते हुए कहीं। फिलहाल, माधुरी अपनी आगामी फिल्म “टोटल धमाल” की तैयारी में व्यस्त हैं।

बता दें कि दस साल पहले साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को साझा करते हुए तनुश्री ने फिल्म मेकर, अभिनेता नाना पाटेकर और कोरियोग्राफर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद अकेली पड़ीं तनुश्री दत्ता को धीरे-धीरे बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों का सपोर्ट मिल रहा है। इसके बाद तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है। तनुश्री के बाद फिल्म इंडस्ट्री से कई महिलाएं सामने आईं जिसके बाद देशभर में #MeToo मूवमेंट शुरू हो गया।

गौरतलब है कि नाना पाटेकर के बाद जहां डायरेक्टर विकास बहल, मशहूर सिंगर कैलाश खेर, अभिनेता रजत कपूर, मॉडल जुल्फी सैयद, अभिनेता आलोक नाथ, ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ (एचटी) के ब्यूरो प्रमुख और राजनीतिक संपादक प्रशांत झा सहित एमजे अकबर पर भी यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं। इसके अलावा देश मे #METOO अभियान के जोर पकड़ते ही कई नामी-गिरामी चेहरे कठघरे में खड़े हो गए हैं।

Previous articleVIDEO: कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने बीएस येदियुरप्पा का जारी किया ऑडियो क्लिप, बोले- विधायकों को खरीदने में लगी बीजेपी
Next articleमध्य प्रदेश: कथित गोहत्या मामले में 3 मुसलमानों पर ‘रासुका’ लगाए जाने को लेकर दिग्विजय सिंह ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल