मानुषी वेबसाइट की संस्थापक मधु किश्वर ने रिपब्लिक टीवी से अपने दर्शकों के लिए ‘अर्नब गोस्वामी के स्वास्थ्य की स्थिति’ के बारे में अपडेट करने का आग्रह किया है। बता दें कि, रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी बीते कई दिनों से टीवी कार्यक्रम से गायब है, उनकी अनुपस्थित रहने पर उनके कई समर्थक चिंतित हैं। अभी हाल ही में कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर पूछा था कि, ‘अर्नब कहां है?’
मधु किश्वर ने शुक्रवार (18 मई) को ट्विटर पर पूछा, “प्रिय रिपब्लिक टीवी कृपया हमें अर्नब गोस्वामी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अपडेट करें। देश जानना चाहता है और उसे यह जानने का अधिकार है कि उसके साथ सब ठीक है। हमें तुम्हारा खयाल है।”
Dear @republic please update us on the health status of #ArnabGoswami
The Nation Wants to Know & has a right to know that all is well with him.
We are concerned.— Madhu Purnima Kishwar (@madhukishwar) May 28, 2021
गौरतलब है कि, अर्नब गोस्वामी के समर्थक अपने पसंदीदा टीवी एंकर द्वारा पिछले एक महीने से अधिक समय से टीवी से लंबे समय से अनुपस्थित रहने के बारे में पूछ रहे हैं। अर्नब को आखिरी बार अप्रैल में अपना प्राइम-टाइम डिबेट शो में देखा गया था। वह 2 मई को रिपब्लिक टीवी पर हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में मतगणना की कवरेज में शामिल होने के लिए उपस्थित हुए थे।
अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी, रिपब्लिक भारत और रिपब्लिक बांग्ला टीवी चैनलों के संस्थापक हैं। उन्होंने राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बंगाली टीवी चैनल लॉन्च किया था। वहीं, कुछ लोग ट्विटर पर लगातार पूछ रहे रहे है कि ‘अर्नब कहां है?’ वह टीवी पर क्यों नहीं दिख रहे है। इसके साथ ही लोग सवाल कर रहे है कि क्या उनका स्वास्थ्य ठिक है?
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
WHERE IS ARNAB!?
I AM UNABLE TO SLEEP PROPERTY
I AM FEELING INSECURE & THREATENED
I NEED TO KNOW MY NATION & FAITH IS SAFE
I NEED TO CHANT PKMKB WITH HIM & FEEL GOOD
I NEED TO BASH THE OPPOSITION FOR THE CORONA CRISIS
I NEED MY 9PM FIX
//#BhaktBanerjee https://t.co/tlvB9ko1gB— The DeshBhakt (@TheDeshBhakt) May 29, 2021
It's shocking that nobody knows what's the health bulletin of India's No1 journalist "#ArnabGoswami" ? Atleast @republic should update to the viewers who just want to know is Arnab fine? It's already one month. Rohit left, Sudhir in hospital & Arnab fighting Covid too. ???? https://t.co/16anbrRbVU
— गोर्खा Krishna শর্মা (@krishnasharmaP) May 28, 2021
My mom's been fretting for days now and demands to know "Where's Arnab?"
Do update so I could pass on the message to her????
— Ira (#Amaltaas) (@IAmaltaas) May 26, 2021
@republic we dear viewers want to know about health of arnab sir almost one month we not heard the voice please arnab sir take care and come back soon pic.twitter.com/T4uyOMWfu7
— Mili Nayek 2.0(wear mask and stay safe) (@MiliNayek) May 27, 2021
Where’s Arnab??Just asking????????@republic
— SAVITHA (@savitha001) May 26, 2021
Where's Arnab Goswami? Haven't seen him trending or in memes since last 3/4 months. Life has become boring.
— ok sorry (@Not_Reeally) May 22, 2021