मधु किश्वर बोलीं- अर्नब गोस्वामी के स्वास्थ्य की स्थिति पर अपडेट जारी करें रिपब्लिक टीवी; यूजर्स ने भी पूछा- ‘अर्नब कहां है?’

0

मानुषी वेबसाइट की संस्थापक मधु किश्वर ने रिपब्लिक टीवी से अपने दर्शकों के लिए ‘अर्नब गोस्वामी के स्वास्थ्य की स्थिति’ के बारे में अपडेट करने का आग्रह किया है। बता दें कि, रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी बीते कई दिनों से टीवी कार्यक्रम से गायब है, उनकी अनुपस्थित रहने पर उनके कई समर्थक चिंतित हैं। अभी हाल ही में कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर पूछा था कि, ‘अर्नब कहां है?’

मधु किश्वर ने शुक्रवार (18 मई) को ट्विटर पर पूछा, “प्रिय रिपब्लिक टीवी कृपया हमें अर्नब गोस्वामी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अपडेट करें। देश जानना चाहता है और उसे यह जानने का अधिकार है कि उसके साथ सब ठीक है। हमें तुम्हारा खयाल है।”

गौरतलब है कि, अर्नब गोस्वामी के समर्थक अपने पसंदीदा टीवी एंकर द्वारा पिछले एक महीने से अधिक समय से टीवी से लंबे समय से अनुपस्थित रहने के बारे में पूछ रहे हैं। अर्नब को आखिरी बार अप्रैल में अपना प्राइम-टाइम डिबेट शो में देखा गया था। वह 2 मई को रिपब्लिक टीवी पर हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में मतगणना की कवरेज में शामिल होने के लिए उपस्थित हुए थे।

 

अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी, रिपब्लिक भारत और रिपब्लिक बांग्ला टीवी चैनलों के संस्थापक हैं। उन्होंने राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बंगाली टीवी चैनल लॉन्च किया था। वहीं, कुछ लोग ट्विटर पर लगातार पूछ रहे रहे है कि ‘अर्नब कहां है?’ वह टीवी पर क्यों नहीं दिख रहे है। इसके साथ ही लोग सवाल कर रहे है कि क्या उनका स्वास्थ्य ठिक है?

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous article“तुम दो कौड़ी के गंदी नाली के कीड़े हो”: ‘आज तक’ के लाइव टीवी डिबेट में संबित पात्रा से बोलीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत; BJP प्रवक्ता ने #गाली_वाली_मैडम हैशटैग के साथ शेयर किया वीडियो
Next articleउत्तर प्रदेश: BJP विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का हार्ट अटैक से निधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख